Indian Railways: 6 नवम्बर से दो फेरों में चलेगी सियालदह-लालकुआं स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को राहत

0
20

लखनऊः रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सियालदह-लालकुआं-सियालदह स्पेशल ट्रेन (03121/03122) का संचालन अप-डाउन में लखनऊ होकर दो-दो फेरों में करने का निर्णय लिया है। सियालदह-लालकुआं स्पेशल ट्रेन (03121) छह नवम्बर से दो फेरों में चलाई जाएगी। इससे छठ पर्व के बाद आवागमन करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने गुरुवार को बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सियालदह-लालकुआं-सियालदह स्पेशल ट्रेन (03121 /03122) का संचालन अप-डाउन में लखनऊ होकर दो-दो फेरों में करने का निर्णय लिया गया है। सियालदह-लालकुआं स्पेशल ट्रेन (03121) सियालदह स्टेशन से 06 और 13 नवम्बर (रविवार) को रात 11.50 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लखनऊ से रात 11.05 बजे होते हुए तीसरे दिन सुबह 05 बजे 1,371 किलोमीटर की दूरी तय करके लालकुआं स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में लालकुआं-सियालदह स्पेशल ट्रेन (03122) का संचालन 08 और 15 नवम्बर (मंगलवार) को दो फेरों में किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 08 और 15 नवम्बर को लालकुआं स्टेशन से सुबह 08 बजे रवाना होकर लखनऊ से अपराह्न 02.10 बजे होते हुए अगले दिन दोपहर 01.15 बजे 1,371 किलोमीटर की दूरी तय करके सियालदह स्टेशन पर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें..Periods के दौरान हैवी ब्लीडिंग को न करें नजरअंदाज, हो सकते…

ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, कियूल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, सीवान, भटनी, गोरखपुर, लखनऊ, शाहजहांपुर और बरेली स्टेशनों पर होगा। इस ट्रेन में एसएलआरडी के 02, शयनयान के 12 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 कोच सहित 20 बोगियां लगाई जाएंगी। ट्रेन का संचालन अप-डाउन में शुरू होने से छठ पर्व के बाद आवागमन करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…