Home खेल विराट कोहली ने किया एक और कमाल, इस मामले में की सचिन...

विराट कोहली ने किया एक और कमाल, इस मामले में की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

नई दिल्लीः भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने घरेलू जमीन पर सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

कोहली ने यह उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेल हासिल की। कोहली का यह 45वां और घरेलू जमीन पर 20वां एकदिवसीय शतक था। तेंदुलकर ने भी घरेलू जमीन पर 20 शतक लगाए हैं। इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला तीसरे नम्बर पर हैं, जिनके नाम घरेलू जमीन पर 14 शतक हैं। कोहली का एकदिवसीय क्रिकेट में यह 45वां शतक है और वह एकदिनी क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले सचिन की बराबरी करने से केवल 4 शतक दूर हैं। सचिन के नाम 49 एकदिनी शतक हैं।

मैच की बात करें तो इस मैच में भारत ने श्रीलंका के सामने 374 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए। भारत की तरफ से विराट कोहली (113) ने शानदार शतक लगाया, जबकि कप्तान रोहित शर्मा (83) और शुभमन गिल (70) ने अर्धशतकीय पारी खेली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version