लखनऊ: सहकार भारती का 44वां स्थापना दिवस 11 से 20 जनवरी तक पूरे प्रदेश में तहसील स्तर पर मनाया जायेगा। सहकार भारती प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े सहकारिता संगठन सहकार भारती के 44वें स्थापना दिवस को भव्य बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए सभी जनपद पदाधिकारियों को सहकारी संस्थाओं से समन्वय स्थापित करने का आह्वान किया है, साथ ही प्रदेश व मंडल के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें..डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव को लिया आड़े हाथों, कहा-योगी राज…
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सहकारिता क्षेत्र के संगठन सहकार भारती के स्थापना दिवस पर सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहकारी संस्थाओं से जुड़े लोगों को इस आयोजन में शामिल करने के लिए आज से ही लग जाएं और उन्हें स्थापना दिवस की संपूर्ण जानकारी दें।
कार्यक्रम में सहकारिता मंत्रालय की एवं सहकार भारती द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं से लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा, साथ ही स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)