Chetan Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने दिया इस्तीफा

0
80
chetan sharma

chetan-sharma

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (chetan sharma) ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं BCCI सचिव जय शाह ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में चेतन शर्मा की स्थिति एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद खतरे में पड़ गई थी। माना जा रहा है कि स्टिंग ऑपरेशन में चेतन का पकड़ा जाना BCCI के शीर्ष अधिकारियों को रास नहीं आया।

बता दें कि स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा (chetan sharma) ने कथित तौर पर सौरव गांगुली, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या समेत टीम के कई खिलाड़ियों के बारे में टिप्पणियां की थीं। हालांकि BCCI ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। स्टिंग ऑपरेशन में शर्मा ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के साथ अपनी आंतरिक चर्चाओं का कथित रूप से खुलासा किया था।

ये भी पढ़ें..Ind vs Aus: पुजारा के 100वें टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार बनाना चाहेगा भारत

दरअसल चेतन शर्मा ने आरोप लगाया था कि कई खिलाड़ी 80 से 85 प्रतिशत फिट होने के बावजूद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए इंजेक्शन लेते हैं। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शर्मा ने यह भी आरोप लगाया था कि सितम्बर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्ट्रेस फ्रैक्चर से टीम इंडिया के स्टार तेज बुमराह की वापसी को लेकर उनके और टीम प्रबंधन के बीच मतभेद थे। बुमराह अभी भी एक्शन से बाहर हैं। संभवतः बॉर्डर-गावस्कर शृंखला और उसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में नहीं खेलेंगे। शर्मा ने यह भी आरोप लगाया था कि पूर्व कप्तान कोहली और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच अहंकार की लड़ाई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)