Featured दुनिया

भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद जयपाल ने किया भारत के लिए फंड जुटाने का आग्रह

वॉशिंगटनः भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने विभिन्न संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं से भारत के लिए फंड जुटाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण भारत इस समय संकट का सामना कर रहा है और उसकी मदद करना हमारा नैतिक कर्तव्य है।

सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद प्रमिला ने मीडियाकर्मियों से कहा कि जितनी धनराशि एकत्रित होगी वह तीन जगह पर प्रयोग की जाएगी। पहला विश फाउंडेशन जो कोविड केयर सेंटर्स के लिए काम करती है। दूसरी गिव इंडिया जो उन गरीब लोगों के लिए काम करती है जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस दौरान खोया है। तीसरा एडलगिव फाउंडेशन जो प्रवासी लोगों को खाद्य पदार्थ और अन्य स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराता है।

यह भी पढ़ेंः-वैक्सीनेशन प्रक्रिया को धार दे रही योगी सरकार, 3.5 लाख कोविशील्ड डोज पहुंची लखनऊ

प्रमिला हाल ही में अपने परिवार से मिलने भारत आई थीं। अपने भारत दौरा के बारे में प्रमिला ने कहा कि उनके माता-पिता कोरोना से संक्रमित हुए थे। दोनों 80-90 वर्ष के हैं और पहली डोज लग चुकी है। भारत की स्थिति को भयावह बताते हुए उन्होंने कहा कि हर रोज हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं। अस्पतालों में बेड्स की कमी है और लोग उपचार मिलने से पहले ही दम तोड़ रहे हैं।