IND vs ZIM, नई दिल्लीः भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे ने पहले मैच में भारत पर 13 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। फिलहाल जिम्बाब्वे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है।
एक मैच बाद ही इस खिलाड़ी की प्लेइंग XI से छुट्टी
ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। साई सुदर्शन को टीम में शामिल किया गया है। सुदर्शन इस मैच के जरिए अपना टी20 डेब्यू (Sai Sudharsan Debut) करेंगे। जबकि तेज गेंदबाज खलील अहमद को बाहर किया गया है। खलील ने पांच साल बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें सिर्फ एक मैच के बाद ही बाहर कर दिया गया।
जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस के दौरान कहा कि वह इस मैच में पहले गेंदबाजी करना चाहते है। जिम्बाब्वे अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि दोनों टीमें टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9 बार भिड़ चुकी हैं; जिसमें भारत ने 6 मैच जीते हैं, जबकि जिम्बाब्वे ने 3 जीते हैं। भारत ने जिम्बाब्वे में अब तक एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 सीरीज 2016 में खेली गई थी।
ये भी पढ़ेंः-ZIM vs IND: चतारा ने टीम इंडिया को किया चित्त, जिम्बाब्वे ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
India vs Zimbabwe Playing 11
India Playing 11- शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान।
Zimbabwe Playing 11- सिकंदर रजा (कप्तान), इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमानी, डायोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, वेस्ले मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजाराबानी, क्लाइव माडेन्डे (विकेटकीपर), तेंदई चतारा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)