रांचीः राजधानी रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जायेगा। भारतीय टीम इस मुकाबले में हर हाल में सीरीज में बराबरी चाहेगी। अगर रांची में होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया अगर हार जाती है तो उसके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड होगा, जो शायद कोई टीम अपने नाम नहीं करवाना चाहेगी। दूसरी ओर मेहमान टीम यहां जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें..वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग के जरिए भारतीयों की जासूसी कर रहा व्हाट्सएप !
बारिश डाल सकती है खलल
इस बीच मौसम विभाग ने संभावना जतायी है कि बारिश मैच में खलल डाल सकती है। रांची मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि आज रांची में बादल छाए रहेंगे। एक से दो बार मध्यम दर्जे की बारिश होने की भी संभावना है। उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे दवाब के कारण इसका असर झारखंड के कई इलाकों में देखने को मिल सकता है। बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का आगाज छह अक्टूबर को लखनऊ में हुआ था। लखनऊ में भी मैच शुरू होने से पहले जमकर बारिश हुई थी। इसलिए मैच देर से शुरू हुआ था। लखनऊ के बाद दूसरा मैच रांची में हो रहा है। इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। ऐसे में आज भी मैच देर से शुरू हो सकती है।
हारे तो दर्ज होगा शर्मनाक रिकॉर्ड
रांची में आज होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया अगर हार जाती है तो उसके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड होगा। टीम इंडिया अगर रांची में होने वाला मुकाबला गंवा देती है, तो यह उसकी वनडे में ऐतिहासिक हार होगी। दरअसल भारत ने अभी तक कुल 1012 वनडे मैच खेले हैं, जो किसी भी टीम द्वारा खेले गए सबसे ज्यादा वनडे मैच हैं। इनमें भारत ने 529 में जीत हासिल की है, जबकि 433 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। 9 मैच टाई हुए हैं, जबकि 41 में कोई नतीजा नहीं निकला है।
सबसे ज्यादा वनडे मैच हारने वाली टीम
श्रीलंका- 434
भारत- 433
वेस्टइंडीज़- 402
सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीम
ऑस्ट्रेलिया- 589
भारत- 529
पाकिस्तान- 498
रांची के मैदान पर जमकर होगी चौके-छक्कों की बारिश
उल्लेखनीय है कि रांची के स्टेडियम में अब तक पांच वन डे खेले गए हैं। इनमें से तीन में 280 प्लस का स्कोर बना है। एक बार 300 के ऊपर का स्कोर भी बना है। इन आंकडों को ध्यान रखते हुए कहा जा सकता है कि आज के मुकाबले में खूब चौके-छक्के देखने को मिलेंगे। यहां खेले गए पांचों मुकाबले में भारतीय टीम ने बाद में बैटिंग की है। इनमें भारत को दो जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बेनतीजा रहा है।
दोनों टीमें
भारतः शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई/शहबाज अहमद, आवेश खान, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीकाः क्विंटन डिकॉक, यानेमन मलान, टेंबा बाउमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल/एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तमरेज शम्सी/मार्को यान्सेन, लुंगी एनगिडी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)