IND vs ENG 2nd Test, विशाखापत्तनमः भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। जैक क्राउली 29 रन और रेहान अहमद नौ रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम को यह मैच जीतने के लिए नौ विकेट चाहिए। जबकि इंग्लैंड अभी भी 332 रन की जरूरत है।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में तेज शुरुआत की। जैक क्राउली और बेन डकेट ने तेजी से रन बटोरे। हालांकि रविचंद्रन अश्विन ने बेन डकेट को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। डकेट ने 28 रन बनाए। इसके बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। जैक क्राउली 29 रन और रेहान अहमद 9 रन के साथ क्रिज पर हैं।
भारत की दूसरी पारी 255 रनों पर सिमटी
इससे पहले तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी 255 रनों पर ही सिमट गई। भारत के लिए दूसरी पारी में शुभमन गिल ने शतक जड़ते हुए सबसे ज्यादा 104 रनों की शतीकय पारी खेली। गिल के अलावा अक्षर पटेल ने 45 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 29 रन का योगदान दिया।
हालांकि दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा 13 रन और यशस्वी जायसवाल 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने बेहतरीन साझेदारी कर टीम के स्कोर को 100 रन जोड़े।
ये भी पढ़ें..IND vs ENG 2nd Test: भारत ने इंग्लैंड को दिया 399 रन का टारगेट, शुभमन गिल ने जड़ा शतक
लेकिन ये साझेदारी लंबी नहीं चल पाई और 111 रन के कुल स्कोर पर श्रेयस अय्यर 29 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद रजत पाटीदार भी 9 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टीक नहीं सका और पूरी भारतीय टीम 255 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में टॉम हार्टले ने 4, रेहान अहमद ने 3, जेम्स एंडरसन ने 2 और शोएब बसीर को एक विकेट मिला।
भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए। पहली पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा। जायसवाल के अलावा शुभमन गिल (34), रजत पाटीदार (32), श्रेयस अय्यर (27), अक्षर पटेल (27) और रविचंद्रन अश्विन (20) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से शोएब बसीर, रेहान अहमद और जेम्स एंडरसन ने 3-3 व टॉम हार्टले ने 1 विकेट लिया।
वहीं भारत के 396 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 253 रन ही बना कर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जैक क्रॉली 76 रन बनाए। भारत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 15.5 ओवर 45 रन देकर 6 विकेट लिए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने 3 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)