खेल Featured

IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन, कंगारुओं ने मैच में अपनी पकड़ की मजबूत

ind-vs-aus-3rd-test इंदौरः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत की पहली पारी को 109 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने पर 4 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की 47 रनों की बढ़त मिल गई है। पीटर हैंड्सकॉम्ब 07 और कैमरून ग्रीन 6 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत के लिए चारों विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की शुरुआत खराब रही और केवल 12 रनों के कुल स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने ट्रैविस हेड (09) को चलता कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े। 108 के कुल स्कोर पर जडेजा ने लाबुशेन को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। जडेजा ने इसके बाद ख्वाजा को पवेलियन भेज भारत को बड़ी सफलता दिलाई। ख्वाजा ने 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। 146 के स्कोर पर जडेजा ने स्मिथ को आउट कर मैच में अपना चौथा विकेट लिया। इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरून ग्रीन ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। भारत के लिए चारों विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए। ये भी पढ़ें..Manish Sisodia: पत्रकारिता से लेकर CBI रिमांड तक… ऐसा रहा सिसोदिया का सफर… भारत की पहली पारी 109 रनों पर सिमटी इससे पहले आज लंच के बाद भारतीय की पहली पारी केवल 109 रनों पर सिमट गई। इससे पहले पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किये गए शुभमन गिल ने रोहित के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। लेकिन 27 के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मैथ्यू कुह्नमैन ने कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। रोहित ने 12 रन बनाए। इसके बाद कुह्नमैन ने गिल को आउट कर अपना दूसरा विकेट लिया। चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके और केवल 1 रन बनाकर नाथन ल्योन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद जडेजा 4 रन बनाकर चलते बने। जबकि श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले कुह्नमैन की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि विराट कोहली कुछ संघर्ष किया लेकिन 22 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कोई भी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे टीक नहीं और भारत की पहली पारी 109 रनों सिमट गई। अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुह्नमैन ने 5, नाथन लियोन ने 3 और टॉड मर्फी ने 1 विकेट लिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)