गुरुग्रामः देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल लगातार बढ़ रही है। वहीं अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत हो रहा है। देश के दो सबसे बड़े एलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) अब दिल्ली-एनसीआर में हैं। दरअसल गुरुग्राम सेक्टर 86 में चार पहिया वाहनों के लिए 121 चार्जिग पॉइंट की क्षमता वाला भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन खोला गया है। इस ईवी स्टेशन के साथ शहर में अब देश के दो सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन हो गए हैं।
ये भी पढ़ें..Corona Updat: देश में आज कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट, पिछले 24 घंटों में 6,396 नए केस
एक दिन में 1,000 कार होंगी चार्ज
पहला ईवी स्टेशन इससे पहले जनवरी में गुरुग्राम के सेक्टर 52 में चार पहिया वाहनों के लिए 100 चार्जिंग पॉइंट की क्षमता के साथ खोला गया था। एलेक्ट्रीफाई प्राइवेट लिमिटेड ने ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ प्रोग्राम के तहत नया ईवी चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) विकसित किया है। गुरुवार को खोले गए इस स्टेशन में 75 एसी, 25 डीसी और 21 हाइब्रिड चार्जिंग पॉइंट हैं, जिनकी क्षमता एक दिन में 1,000 कारों को चार्ज करने की है। जबकि सेक्टर-52 वाला चार्जिंग स्टेशन पहले ही करीब 575 इलेक्ट्रिक कारों को 24 घंटे में चार्ज करने की कैपेसिटी के साथ काम करता है।
30 और ई-हाईवे चार्जिंग स्टेशनों का होगा निर्माण
कार्यक्रम के दौरान ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ कार्यक्रम के राष्ट्रीय कार्यक्रम निदेशक और इलेक्ट्रिक वाहन के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएचईवी) के परियोजना निदेशक अभिजीत सिन्हा ने कहा कि यह सेक्टर 52 ईवी चार्जिंग स्टेशन के बाद सिर्फ 30 दिनों में निर्मित हमारा दूसरा प्रोटोटाइप स्टेशन है। दिल्ली-आगरा ई-हाईवे के लिए 60 दिनों के भीतर नोएडा में समान आकार और पैमाने के 2 और स्टेशन स्थापित किए जाएंगे जो ई-हब के प्रोटोटाइप मॉडलिंग का समापन करेंगे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/निजी संस्थाओं को आवंटन की तारीख से 90 दिनों के रिकॉर्ड समय के भीतर 30 और ई-हाईवे चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)