भारत ने किया दुनिया को अचंभित, एक दिन में टीके लगाने का बनाया विश्व रिकॉर्ड

0
60
कोरोना

नई दिल्लीः देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई तेज करने की दिशा में सोमवार को 88 लाख से ज्यादा लोगों को टीके लगाये गये। विश्व में एक दिन में लगाए जाने वाले टीके की यह अत तक की सबसे अधिक संख्या है। इस संबंध में मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर लोगों को बधाई दी। उन्होंने जानकारी दी कि एक ही दिन में 88 लाख लोगों को टीका लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है।

ये भी पढ़ें..कोरोना संकट में माता-पिता को खोने वाली छात्रा वनिशा को सीएम ने दिये दो लाख रुपये

केंद्र ने अब तक 56 करोड़, 81 लाख खुराक मुहैया कराई-

उधर, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 56 करोड़, 81 लाख खुराक मुहैया कराई है। टीके की 2.25 करोड़ खुराक राज्यों के पास अब भी मौजूद हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों ने लोगों को अब तक 55 करोड़,11 लाख खुराक दी है और दो करोड़, 25 लाख खुराक अब भी उनके पास मौजूद है। केन्द्र सरकार ने एक करोड़ से अधिक डोज राज्यों को और भेजी हैं।

सक्रिय मामलों में 12,101 की आई कमी-

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में सक्रिय मामलों की संख्या में 12,101 की कमी आई है, जिससे सक्रिय मामलों का आंकड़ा घटकर 369,846 पर पहुंच गया है। इस समय केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा 172,765 मामले सक्रिय हैं। वहीं महाराष्ट्र में 65,922, कर्नाटक में 22,074, तमिलनाडु में 20,370 और आंध्रप्रदेश में 17,218 मामले अभी भी सक्रिय हैं। इस दौरान 437 लोगों की जान गई है जबकि 36,830 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

नंबर बन पर महाराष्ट्र-

महाराष्ट्र में 63,96,805 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 61,95,744 ठीक हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर केरल है जहाँ अब तक 37,02,417 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां अब तक 29,30,529 मामले सामने आ चुके हैं। फिर तमिलनाडु में 25,90,632, आंध्रप्रदेश 19,94,606, उत्तरप्रदेश में 17,08,965, पश्चिम बंगाल में 15,39,065, दिल्ली में 14,37,118, छत्तीसगढ़ में 10,03,814, ओडिशा में 995,433, राजस्थान में 953,954 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 825,196 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि उनमें से 814,934 मरीज ठीक हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें..पंजाब सरकार ने प्रतिदिन स्कूलों में 10 हजार RT-PCR टेस्ट करने के दिए आदेश

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)