Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़Corona Cases: देश में लगातार बढ़े रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे...

Corona Cases: देश में लगातार बढ़े रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में इतने लोगों की मौत

Corona Cases: कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से देश में रफ्तार पकड़ ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यानी रविवार को आंकड़े जारी किए है जिसके अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 756 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 5 संक्रमितों की मौत भी हुईं है।

कोविड के 756 नए मामले

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 5 नई मौतें महाराष्ट्र, केरल और जम्मू-कश्मीर में हुईं है। इससे पहले बीते शनिवार को तमिलनाडु और गुजरात में दो-दो मौतें हुईं वहीं अगर शुक्रवार की बात करें तो इस दिन 12 मौतें हुईं। केरल में पांच, कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में दो और उत्तर प्रदेश में एक मौत हुई। इस बीच, सक्रिय मामलों की कुल संख्या शनिवार को 4,187 से गिरकर 4,049 हो गई। अब तक जनवरी 2020 में शुरुआती प्रकोप के बाद से भारत में कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,18,134 तक पहुंच गई है जबकि कुल मृत्यु का आंकड़ा 5,33,392 हो गया है।

देश के ये राज्य प्रभावित

नया जेएनडॉट1 सब-वेरिएंट ओमीक्रॉन सबवेरिएंट का वंशज है जिसे बीएडॉट2डॉट86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है। भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के अनुसार केरल, कर्नाटक में जेएनडॉट1 प्रकार के मामले देखे गए है, जबकि दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, तेलंगाना, ओडिशा और हरियाणा भी प्रभावित हुए है।

उत्तराखंड में Corona की दस्तक, दो मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

इन राज्यों ने सामूहिक रूप से गुरुवार तक सब-वेरिएंट के 619 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें कर्नाटक 199 मामलों के साथ पहले नंबर पर है तो वहीं केरल 148 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर। भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) के आंकड़ों से पता चला कि, दिसंबर 2023 में 239 और नवंबर 2023 में 24 कोविड मामलों की पहचान जेएनडॉट1 वैरिएंट की उपस्थिति से की गई थी। कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 4.4 करोड़ से ज्यादा पहुंच गया है, जो 98.81 प्रतिशत की राष्ट्रीय रिकवरी दर को दर्शाती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें