Monday, November 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़इस दिन से अरब सागर में होगा भारत-जापान का द्विपक्षीय सामुद्रिक अभ्यास...

इस दिन से अरब सागर में होगा भारत-जापान का द्विपक्षीय सामुद्रिक अभ्यास ‘जिमेक्स’

नई दिल्ली: भारत और जापान की नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय सामुद्रिक अभ्यास ‘जिमेक्स’ का पांचवां संस्करण 6 से 8 अक्टूबर 2021 तक अरब सागर में आयोजित किया जाएगा। भारतीय नौसेना और जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स के बीच इस अभ्यास की शुरुआत जनवरी, 2012 में समुद्री सुरक्षा सहयोग पर विशेष ध्यान देने के साथ शुरू हुई थी। जिमेक्स का पिछला संस्करण सितंबर, 2020 में आयोजित किया गया था।

वेस्टर्न फ्लीट के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल अजय कोचर के नेतृत्व में स्वदेश निर्मित गाइडेड मिसाइल स्टेल्थ डिस्ट्रॉयर कोच्चि और गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट तेग, भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन जहाजों के अलावा भारत की ओर से पी-8आई लॉन्ग रेंज मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट, डोर्नियर मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट, इंटीग्रल हेलीकॉप्टर और मिग-29के फाइटर एयरक्राफ्ट भी अभ्यास में भाग लेंगे। जापान मेरीटाइम सेल्फ डिफेंस फ़ोर्स का प्रतिनिधित्व जेएमएसडीएफ जहाज कागा और मुरासामे करेंगे। जहाज कागा इज़ुमो क्लास हेलीकॉप्टर कैरियर है जबकि मुरासामे जापानी नौसेना का गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर है। जापान की ओर से अभ्यास का नेतृत्व रियर एडमिरल इकेउचीलज़ुरु, कमांडर एस्कॉर्ट फ्लोटिला-3 (सीसीएफ-3) करेंगे।

यह भी पढ़ेंः-डीयू दाखिले, केरल के 2 हजार छात्रों ने किया नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में आवेदन

द्विपक्षीय सामुद्रिक अभ्यास ‘जिमेक्स’ का उद्देश्य समुद्री अभियानों के समस्त आयामों में अनेक उन्नत अभ्यासों के संचालन के माध्यम से अभियानगत प्रक्रियाओं की सामान्य समझ विकसित करना और अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाना है। हथियारों से फायरिंग, क्रॉस-डेक हेलीकॉप्टर संचालन और कॉम्प्लेक्स सरफेस, पनडुब्बी रोधी तथा एयर वॉरफेयर अभ्यास से जुड़े बहुआयामी सामरिक युद्धाभ्यास दोनों नौसेनाओं के समन्वय को मजबूत करेंगे। पिछले कुछ वर्षों में भारत एवं जापान के बीच नौसेना सहयोग का दायरा बढ़ा है। जिमेक्स-21 दोनों नौसेनाओं के बीच सहयोग और आपसी विश्वास को और बढ़ाएगा। साथ ही दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती को और मजबूत करेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें