spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलतीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 91 रनों से हराया,...

तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 91 रनों से हराया, 2-1 से जीती सीरीज

Hardik Pandya Gavaskar

 

राजकोट: राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 91 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली है। भारत की इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 112 रन की पारी खेली। उनकी आतिशी पारी की वजह से ही टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 229 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में मेहमान टीम 16.4 ओवर में 137 रनों पर ही ढेर हो गई।

श्रीलंका के लिए उनके सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस (25) ने एक बार फिर आक्रामक शुरुआत दिलाई लेकिन पारी के पांचवें ओवर में अक्षर पटेल ने जब मेंडिल को आउट किया तो टीम को बड़ा झटका लगा। पहले विकेट के बाद तो जैसे बारी-बारी से विकेट गिरते ही रहे। इस बीच श्रीलंका को सबसे ज्यादा मुश्किल में चहल ने डाला। चहल ने 10वें और 12वें ओवर में चरित असालंका (19) और धनंजया डिसिल्वा (22) को पवेलियन की राह दिखाई। फिर हार्दिक, उमरान और अर्शदीप ने मेहमान टीम के मिडिल ऑर्डर और टेल-एंडर्स को ध्वस्त कर दिया। इस तरह पूरी श्रीलंकाई टीम 137 रन पर ही सिमट गई। भारत के लिए अर्शदीप ने 3, पांड्या-उमरान-चहल ने 2-2 विकेट और अक्षर पटेल ने एक विकेट झटका।

यह भी पढ़ेंः-प्रेग्नेंट Sana Khan को मां ने पहनाये जूते, फूट-फूटकर रोने लगीं एक्ट्रेस

इससे पहले, टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन एक रन बनाकर जल्द पवेलियन लौट गए। हालांकि अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल रहे राहुल त्रिपाठी ने आतिशी पारी खेली और मात्र 16 गेंदों में 35 रन ठोक डाले। गिल और राहुल के बीच 49 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद शुभमन गिल को सूर्यकुमार यादव का साथ मिला और दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए तेजतर्रार 111 रन जोड़े। हालांकि 46 के निजी स्कोर पर हसरंगा ने गिल को चलता किया। फिर हार्दिक पांड्या (4 रन) और दीपक हुड्डा (4 रन) भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके लेकिन अक्षर पटेल ने सूर्या का अक्षरश: साथ दिया। दोनों ने आखिरी के तीन ओवर में 39 रन बटोरे और टीम का स्कोर 228 रन तक पहुंचा दिया। इस बीच सूर्यकुमार ने अपने टी20 करियर का तीसरा शतक जड़ा। सूर्या 112 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि अक्षर पटेल 9 गेंदों में 21 रन पर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका ने दो विकेट झटके, जबकि राजिथा, करुणारत्ने और हसरंगा को एक-एक सफलता मिली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें