Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशअफगानिस्तान में बढ़ी हिंसा, सरकार ने भारतीयों को तुरंत लौटने को कहा

अफगानिस्तान में बढ़ी हिंसा, सरकार ने भारतीयों को तुरंत लौटने को कहा

Afghanistan

नई दिल्लीः अफगानिस्तान लगातार बढ़ रही हिंसा के बीच विदेश मंत्रालय ने वहां रह रहे भारतीयों से तुरंत लौटने की अपील की है। विदेश मंत्रालय ने एक सुरक्षा परामर्श में कहा कि जैसे-जैसे अफगानिस्तान (Afghanistan) में हिंसा बढ़ रही है, कई प्रांतों के लिए वाणिज्यिक हवाई सेवाएं बंद हो रही हैं।

ये भी पढ़ें..कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर उछाल, बीते 24 घंटे में 38 हजार से ज्यादा मिले मरीज

विदेश मंत्रालय ने कहा, अफगानिस्तान में गए हुए, वहां रहने वाले और काम करने वाले सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अफगानिस्तान के विभिन्न हिस्सों से वाणिज्यिक उड़ानों की उपलब्धता पर खुद को अपडेट रखें और अफगानिस्तान में अपने ठहरने के स्थान पर वाणिज्यिक उड़ानें बंद होने से पहले भारत लौटने के लिए तत्काल यात्रा व्यवस्था करें।

विदेश मंत्रालय ने की अपील

मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान (Afghanistan) से बाहर काम करने वाली भारतीय कंपनियों को हवाई यात्रा बंद होने से पहले अपने भारतीय कर्मचारियों को परियोजना स्थलों से बाहर निकालने की जोरदार सलाह दी जाती है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि अफगान या विदेशी कंपनियों के कर्मचारियों को अपने नियोक्ताओं से भी परियोजना स्थलों से भारत वापस आने की सुविधा के लिए कहना चाहिए।

इससे पहले तालिबान के एक और हमले के बाद भारत ने मंगलवार को अफगानिस्तान के चौथे सबसे बड़े शहर मजार-ए-शरीफ से एक विशेष उड़ान के जरिए अपने नागरिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है।

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक ट्वीट में कही ये बात

मजार ए-शरीफ में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक ट्वीट में कहा, एक विशेष उड़ान मजार-ए-शरीफ से नई दिल्ली के लिए रवाना हो रही है। मजार-ए-शरीफ और उसके आसपास के किसी भी भारतीय नागरिक से अनुरोध है कि वह आज देर शाम रवाना होने वाली विशेष उड़ान से भारत के लिए रवाना हो।

गौरतलब है कि पिछले महीने भारत ने कंधार में अपने वाणिज्य दूतावास से लगभग 50 राजनयिकों और सुरक्षा कर्मियों को शहर के चारों ओर अफगान बलों और तालिबान लड़ाकों के बीच तीव्र संघर्ष के बाद वापस बुला लिया था।

अफगान सेना और तालिबान के जारी है युद्ध

बता दें कि अफगानिस्तान (Afghanistan) के कई प्रांतों पर कब्जा कर चुके तालिबानी आतंकवादी अब मजार-ए-शरीफ तक पहुंच गए हैं। अफगान सेना और तालिबान के बीच मजार-ए-शरीफ के बाहरी इलाके में भीषण युद्ध चल रहा है। संकट को भांपते हुए भारत ने मजार-ए-शरीफ से भारतीय नागरिकों को निकालने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें..स्कूल बस और कार में जोरदार भिड़ंत, दंपत्ति की मौत, कई बच्चे बुरी तरह घायल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें