नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच होने वाली टू प्लस टू वार्ता प्रक्रिया के तहत दोनों देशों के अधिकारियों ने बुधवार को विचार-विमर्श किया। दोनों पक्षों ने टू प्लस टू प्रक्रिया के तहत पिछली बैठक में तय किए गए एजेंडे पर चर्चा की तथा इस वर्ष बाद में होने वाली बैठक से जुड़े बिंदुओं पर विचार किया।
विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार वाशिंगटन में हुई इस बैठक में भारत की ओर से बैठक में विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (अमेरिका महाद्वीप) वाणी राव और रक्षा मंत्रालय में अंतरराष्ट्रीय सहयोग संबंधी संयुक्त सचिव सोमनाथ घोष ने भाग लिया। अमेरिका की ओर से विदेश मंत्रालय के अधिकारी इर्विन मडिंगा और रक्षा मंत्रालय के अधिकारी डॉ एली रेटनर रेटनर ने भाग लिया। बैठक में भारत अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के अंतर्गत रक्षा, स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, वाणिज्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की गई।
दोनों देशों ने द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के नए उपायों पर भी चर्चा की। बैठक में दक्षिण एशिया में हुए हाल के घटनाक्रम का आकलन भी किया गया। साथ ही हिंद प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थायित्व के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने आतंकवाद विरोधी और समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने के उपायों पर भी विचार विमर्श किया। दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्रियों की अगली बैठक के पहले इस तरह की अधिकारी स्तर पर वार्ता करने का फैसला किया गया।