देश Featured टॉप न्यूज़ दुनिया राजनीति

चुनाव जीतने के बाद भारत के लिए Sheikh Hasina ने कह दी ये बड़ी बात

Sheikh Hasina एक बार फिर से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बन चुकी है। भारी बहुमत से शानदार जीत हासिल करने के बाद उन्होंने भारत को बांग्लादेश का एक महान मित्र बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे बीच अद्भुत रिश्ता है।

Sheikh Hasina ने भारत को बताया अच्छा मित्र

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि, भारत बांग्लादेश का बहुत अच्छा दोस्त है। उन्होंने 1971 और 1975 में हमारा समर्थन किया है, हम भारत को अपना पड़ोसी मानते हैं। मैं वास्तव में सराहना करती हूं कि भारत के साथ हमारे अद्भुत रिश्ते हैं। इसके साथ ही पीएम शेख हसीना ने कहा कि, अगले 5 सालों में हमारा ध्यान आर्थिक प्रगति और हमने जो भी काम शुरू किया है उसे पूरा करना होगा। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि, हमने अपना घोषणापत्र पहले ही घोषित कर दिया है और जब भी हम अपना बजट बनाते हैं और अपने वादों को पूरा करने का प्रयास करते हैं तो हम अपने चुनावी घोषणापत्र का पालन करते हैं। जनता और देश का विकास ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।

शेख हसीना ने मीडिया को किया संबोधित

आपको बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राजधानी ढाका में अपने आधिकारिक निवास में मीडिया को संबोधित करते हुए ये बातें कही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, जो लोग आतंकवादी संगठनों से संबंध रखते हैं या अवैध गतिविधियों में लगे हुए हैं वो चुनाव से डरते हैं और चुनाव लड़ने से बचते भी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जनता की जीत में योगदान देते हैं, मेरी जीत में नहीं। ये भी पढ़ें: Bangladesh Election 2024: Sheikh Hasina ने लगातार 8वीं बार चुनाव जीत रचा इतिहास शेख हसीना के एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने के बाद देश और विदेश से उनको बधाईयां मिल रही है। बता दें कि ये वो 8वीं बार चुनाव जीती हैं और 5वीं बार वो प्रधानमंत्री बनी हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)