Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डस्वतंत्रता दिवस स्पेशलः दिलों में जोश भर देते हैं बाॅलीवुड फिल्मों के...

स्वतंत्रता दिवस स्पेशलः दिलों में जोश भर देते हैं बाॅलीवुड फिल्मों के यह गीत

मुंबईः हर साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। हर जगह इस खास दिन पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसके साथ ही हर तरफ कई देशभक्ति गीतों की भी गूँज सुनाई देती है। बाॅलीवुड की कई फिल्मों के देशभक्ति गानों को सुनकर मन में अलग ही जोश आ जाता है। आइए जानते है कुछ ऐसे ही देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीतों के बारे में-

मेरे देश की धरती
साल 1967 में आई मनोज कुमार की फिल्म ‘उपकार’ का गाना ‘मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती मेरे देश की धरती’ गुलशन बावरा के बोल से सजे इस गीत को महेंद्र कपूर ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाकर अमर कर दिया। आज भी इस गीत को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है।

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
साल 1964 में आई फिल्म ‘हकीकत’ का यह गीत आज भी हर किसी की आँखे नम कर देता है। कैफी आजमी रचित इस गीत को मोहम्मद रफी ने इसे अपनी खूबसूरत आवाज में गाया था। आज भी अक्सर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस गीत को अक्सर सुना जा सकता है।

है प्रीत जहाँ की रीत सदा
साल 1970 में आई फिल्म ‘पूरब और पश्चिम’ में मनोज कुमार पर फिल्माया गया यह गीत भारत की खूबियों को बखूबी दर्शाता है। इस गीत के बोल इंदीवर ने लिखे थे, जिसे महेंद्र कपूर ने गाया था।

यह देश है वीर जवानों का
फिल्म ‘नया दौर’ का यह गाना हर युवा में जोश भर देता है। साहिर लुधियानवी द्वारा रचित इस गीत को मोहम्मद रफी ने गाया था।

हर करम अपना करेंगे
फिल्म ‘कर्मा’ का यह गीत आज भी अक्सर देशप्रेमियों के बीच बहुत शौक से सुने और सुनाये जाते है। आनंद बख्शी द्वारा रचित इस गीत को मोहम्मद अजीज और कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है।

संदेशे आते हैं
फिल्म ‘बॉर्डर’ का यह गीत रूप कुमार राठौर और सोनू निगम ने गाया था। हर किसी को भावुक कर देने वाला यह गीत आज भी अक्सर कई मौकों पर सुना जा सकता है।

देश रंगीला रंगीला
फिल्म ‘फना’ का यह गीत हर किसी में जोश और उत्साह भर देता है। इस गाने का म्यूजिक जतिन ललित की जोड़ी ने दिया था, जबकि इसके बोल प्रसून जोशी ने लिखे हैं। इस गीत को महालक्ष्मी अय्यर ने गाया है।

ऐ वतन…वतन मेरे आबाद रहे तू
फिल्म ‘राजी’ का गीत ‘ऐ वतन… वतन मेरे आबाद रहे तू’ के फीमेल वर्जन को सुनिधि चौहान ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाकर चार चाँद लगा दिया। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस गीत को दर्शक काफी पसंद करते है।

यह भी पढ़ें-दिग्विजय सिंह ने की आरक्षण की सीमा 75 फीसदी तक करने…

इसके अलावा मेरा रंग दे बसंती चोला, ये जो देश है मेरा, जहाँ डाल-डाल पे आदि देशभक्ति गीत आज भी दर्शकों में जोश और उत्साह भर देते हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें