खेल Featured

Ind W vs Eng W 1st Test: इंग्लैंड की पहली पारी 136 रन पर सिमटी, दीप्ती शर्मा ने झटके 5 विकेट

Ind-W-vs-Eng-W-1st-Test Ind W vs Eng W 1st Test:  मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में भारत के खिलाफ चल रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी महज 136 रनों पर सिमट गई और भारत को पहली पारी के आधार पर 292 रनों की बढ़त मिल गई। भारत ने अपनी पहली पारी में 428 रन बनाए थे। इंग्लैंड की पहली पारी की शुरुआत खराब रही और 79 रन के कुल स्कोर पर टैमी ब्यूमोंट (10), सोफिया डंकले (11) और कप्तान हीथर नाइट (11) पवेलियन लौट गईं। इसके बाद नेट साइवर ब्रंट ने डेनियल व्याट के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को 100 के पार पहुंचाया।

दीप्ति शर्मा ने झटके पांच विकेट

108 के कुल स्कोर पर दीप्ति शर्मा ने व्याट को अपना शिकार बनाया। व्याट ने 19 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आईं एमी जोन्स भी 12 रन बनाकर दीप्ति शर्मा का शिकार बनीं। इसके बाद इंग्लैंड के विकेट लगातार गिरते रहे और पूरी टीम 136 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने अपने आखिरी 6 विकेट सिर्फ 10 रन पर गंवा दिए। इंग्लैंड के लिए नेट साइवर ब्रंट ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 59 रन बनाए। ब्रंट के अलावा एमी जोन्स ने 12 रन और सोफिया डंकले तथा हीथर नाइट ने 11-11 रन बनाए। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट लिए। दीप्ति के अलावा स्नेह राणा ने 2 और पूजा वस्त्राकर तथा रेणुका सिंह ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया। ये भी पढ़ें..Ind W vs Eng W Test: भारत की छोरियों ने इंग्लिश गेंदबाजों की लगाई जमकर क्लास, पहले दिन बनाए 410 रन

भारत की ओर से चार बल्लेबाजों से जड़ा अर्धशतक

इससे पहले भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 428 रन बनाए। भारत की ओर से चार बल्लेबाजों शुभा सतीश (69), जेमिमा रोड्रिग्ज (68), यास्तिका भाटिया (66) और दीप्ति शर्मा (नाबाद 60) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर (49) अर्धशतक से चूक गईं। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और दोनों सलामी बल्लेबाज 47 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गये। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)