खेल Featured

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये स्टार गेंदबाज बाहर

भारत

मुंबईः अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। हरफनमौला खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर को चोट के कारण इस श्रृंखला के लिए टीम से बाहर रखा गया है। भारतीय टीम 09 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की श्रृंखला खेलेगी। श्रृंखला का पहला मैच 09 दिसम्बर, दूसरा 11, तीसरा 14, चौथा 17 और अंतिम मैच 20 दिसम्बर को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें..PAK vs ENG Test: पहले दिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने की पाक गेंदबाजों की धुनाई, 112 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

बता दें कि अगले साल फऱवरी में दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। ऐसे में टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह सीरीज अहम होगी। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। भारत ने अक्टूबर में ही श्रीलंका को हराकर वुमेंस एशिया कप जीता था। ऐसे में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी।

भारतीय टीम इस प्रकार है:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल। नेट गेंदबाज - मोनिका पटेल, अरुंधति रेड्डी, एसबी पोखरकर, सिमरन बहादुर।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)