IND vs ZIM: शुभमन गिल के धमाके के बाद वाशिंगटन की सुंदर गेंदबाजी, भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से रौंदा

36
ind-vs-zim

Zimbabwe vs India: भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 23 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सुभमन गिल (Shubman Gill) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 182 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना पाई। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

IND vs ZIM Highlights: वाशिंगटन की अतिसुंदर गेंदबाजी

भारत द्वारा दिए गए 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने अपने अपने शुरुआती 3 विकेट 19 के स्कोर पर गंवा दिए। पहले 6 ओवर की समाप्ति पर जिम्बाब्वे का स्कोर 37 रन था। इसके बाद 39 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। यहां से जिम्बाब्वे की पारी को डायन मायर्स और क्लाइव मदांडे ने संभाला और दोनों ने छठे विकेट के लिए 57 गेंदों पर 77 रनों की साझेदारी की। मदांडे इस मैच में 26 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेलकर वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बने।

ये भी पढ़ेंः-ICC Player of the Month: जसप्रीत बुमराह-स्मृति मंधाना ने जीता ICC ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड

मायर्स ने लगाया करियर का पहला अर्धशतक

डायन मायर्स ने एक छोर से तेज गति से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके। मायर्स ने इस मैच में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक भी लगाया। उन्होंने 49 गेंदों पर 65 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से सबसे बेहतरीन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा आवेश खान ने 2 विकेट लिए जबकि खलील अहमद ने भी 1 विकेट लिया।

भारतीय टीम की पारी की बात करें तो इस मैच में कप्तान शुभमन गिल ने 49 गेंदों पर 66 रन बनाए तो वहीं रुतुराज गायकवाड़ ने भी 28 गेंदों पर 49 रन बनाए। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी 36 रनों का योगदान दिया। जिम्बाब्वे की तरफ से गेंदबाजी में सिकंदर रजा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2-2 विकेट लिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)