कोलकाताः मध्य क्रम के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव की ताबड़तोड़ 31 गेंदों में 65 रन और वेंकटेश अय्यर के 19 गेंदों में 35 रन की शानदार पारी की वजह से यहां कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर रविवार को खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज की टीम को 17 रन से हरा दिया। इसी के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने 3-0 से वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करते हुए शानदार तरीके से सीरीज पर कब्जा जमा लिया। ईडन गार्डन्स में रविवार को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 185 रनों का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट गंवाकर 184 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेस, रोमारियो शेफर्ड, होल्डर, वॉल्स और ड्रेक्स ने एक-एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें..यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुस्लिम महिलाओं के वोट मिलने की उम्मीद
पूरने जड़ा लगातार तीसरा अर्थशतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज किल मेयर्स ने छह रन की पारी खेली। वहीं, दूसरे बल्लेबाज साई होप ने आठ रन की पारी खेली और गेंदबाज दीपक चाहर ने शीर्ष दो बल्लेबाजों को अपने ओवर में निशाना बनाया। तीसरे और चौथे बल्लेबाज क्रमश: निकोलस पूरन ने 47 गेंदों में एक छक्का और आठ चौके की मदद से शानदार अर्धशतक लगाते हुए 61 रन जोड़े, लेकिन वह भी गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के ओवर में ईशान किशन को कैच थमा बैठे। बल्लेबाज रोवमन पॉवल ने 14 गेंदों में दो छक्के और दो चौके की मदद से 25 रन बनाए।
पॉवल के आउट होने के बाद किरोन पोलार्ड क्रीज पर आए लेकिन वह भी सात गेंद खेलकर पवेलियन वापस चले गए। वहीं, जेशोन होल्डर दो रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान गेंदबाज वेंकेटेश अय्यर ने दोनों बल्लेबाजों को आउट किया। मध्यक्रम के तीन बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद रोमारियो शेपहर्ड ने पारी को संभाला और निकोलस पूरन के साथ शानदार साझेदारी की। उन्होंने 21 गेंदों मे तीन छक्के और एक चौके की मदद से 29 रन बनाए और हर्षल पटेल के ओवर में कैप्टन रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे।
वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी ड्रेक्स ने तीन गेंदों में चार रन बनाए और शार्दुल ठाकु र के ओवर में कैच थमा बैठे। वहीं, फैबलन एलेन (नाबाद 5) और हेडन वेल्श ने तीन गेंदे खेली, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक भी रन नहीं बनाए। वेस्ट इंडीज की टीम ने बीस ओवर में नौ विकेट खोकर 167 रन बनाए। तीसरा मैच टीम द्वारा गंवाने के बाद वह 0-3 से तीन मैचों की सीरीज हार गई। भारतीय टीम के गेंदबाज हर्षल पटेल ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, वेंकेटेश अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट झटके। वहीं, आवेश खान और रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन एक भी विकेट उनके हाथ में नहीं आया।
छह साल बाद फिर नंबर-1 बना भारत
इस जीत के साथ ही भारत छह साल के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचा है। इससे पहले टीम तीन मई 2016 को टी-20 रैंकिंग में नंबर एक बनी थी। उस समय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। धोनी के बाद विराट कोहली टीम के कप्तान बने थे, लेकिन वह अपनी कप्तानी में टीम को नंबर-1 नहीं बना सके।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)