खेल Featured टॉप न्यूज़

IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को 302 रन से दी करारी शिकस्त, World Cup के सेमीफाइनल में बनाई जगह

IND-vs-SL-World-Cup-2023 IND vs SL, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मैच में टी इंडिया ने श्रीलंका को 302 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए भारत ने वर्ल्ड कप में अपनी लगातार सातवां जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई। भारत की इस जीत में बल्लेबाजों के बाद तेज गेंदबाजों ने टीम को जीत दिलाई।

सिराज-शमी के तूफानी उड़ा श्रीलंका

भारत द्वारा दिए गए 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम अपनी पारी में कभी भी आत्मविश्वास से भरी नहीं दिखी। श्रीलंका ने पारी की पहली ही गेंद पर पथुम निसांका का विकेट खो दिया। निसांका को बुमराह ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद सिराज ने अगले ओवर में दिमुथ करुणारत्ने और सदीरा समाराविक्रमा को भी आउट कर दिया। फिर कप्तान मेंडिस भी एक रन बनाकर सिराज का शिकार बने। तीन रन पर चार विकेट गंवाने के बाद मैथ्यूज और असालंका ने श्रीलंका की पारी को पटरी पर लाने की कोशिश की। ये भी पढ़ें..इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कोच बनने की अफवाह को किया खारिज, कह डाली ये बड़ी बात… हालाँकि, उनकी ये कोशिशें भी ज्यादा देर तक नहीं चल सकीं। गेंदबाजी में पहले बदलाव के तौर पर आए मोहम्मद शमी ने ऐसा तूफान मचाया कि श्रीलंका की पूरी पारी ढह गई। शमी ने अगले पांच विकेट लिए और भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। अंत में जडेजा ने मदुशंका को आउट कर श्रीलंका की पारी 55 रन पर रोक दी। भारत के लिए मो। शमी ने पांच विकेट लिए, जबकि सिराज को तीन, बुमराह और जड़ेजा को एक-एक विकेट मिला।

गिल-विराट और श्रेयश ने जड़े अर्धशतक

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 357 रनों का विशाल स्कोर बनाया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद शुभमन गिल (92) और विराट कोहली (88) ने शानदार बल्लेबाजी की और 189 रनों की साझेदारी की। इसके बाद श्रेयश अय्यर ने भी 82 रन की जबरदस्त पारी खेली। जबकि केएल राहुल ने 21 रन और रवींद्र जड़ेजा ने 35 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशनाका ने पांच विकेट लिए। वहीं दुष्मंथा चमीरा को एक सफलता मिली। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)