IND VS SL: भारत ने 28 साल बाद किया श्रीलंका का क्लीन स्वीप, T20 के बाद टेस्ट सीरीज पर भी किया कब्जा

41

बेंगलुरुः भारत ने सोमवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरे दिन श्रीलंका के खिलाफ 238 रन से दूसरा टेस्ट जीत लिया। भारत की ओर से मिले 447 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंकाई टीम 208 रनों पर ढेर हो गई। भारत के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 3 और अश्विन ने 4 विकेट चटकाए। वहीं अक्षर पटेल को 2 और जडेजा को 1 विकेट मिला। जबकि श्रीलंका की ओर कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अपन शानदार शतक 107 रन बनाए। इसी के साथ भारत ने टी20 के बाद टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप कर दिया। भारत ने मोहाली टेस्ट 222 रनों से अपने नाम किया था। इस जीत के साथ ही भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपमें 12 अंक मिल गए। बता दें भारत ने पूरे 28 साल बाद श्रीलंका का टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया।

ये भी पढ़ें..यूपी और उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’, भाजपा शासित ये 7 राज्य कर चुके हैं ऐलान

दरअसल तीसरे दिन की शुरुआत करते हुए करुणारत्ने और बल्लेबाज मेंडिस ने शानदार शुरुआत की। इस दौरान करुणारत्ने भाग्यशाली रहे, क्योंकि वे अश्विन की गेंद पर आउट होने से बच गए। खेल में मेंडिस ने 57 गेंदों पर अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। श्रृंखला में श्रीलंका की सर्वोच्च 97 रन की साझेदारी अश्विन ने तोड़ी और बल्लेबाज मेंडिस को पंत द्वारा कैच करा दिया। बल्लेबाज के आउट होने के बाद, कोई भी बल्लेबाज टीम को मैच जीताने के लिए बड़ी पारी नहीं खेल सका और निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर) को छोड़कर सभी बल्लेबाज 10 रनों के भीतर भारतीय गेंदबाजों की चपेट में आकर बैक-टू-बैक आउट हो गए। निरोशन डिकवेला ने इस दौरान 12 रन बनाए और गेंदबाज अक्षर पटेल के ओवर में कैच थमा बैठे।

गेंदबाज आर अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया, उन्होंने बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और अंत तक विकेट हासिल करते रहे। उन्होंने चार विकेट झटके। इसके बाद दूसरे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने पहली इनिंग में श्रीलंका के पांच विकेट झटके थे, वे भी इस इनिंग में तीन विकेट लेने में सफल रहे, जिसमें सलामी जोड़ी लाहिरु थिरिमाने (0) और दिमुथ करुणारत्ने (107) का विकेट शामिल है और तीसरा विकेट उन्होंने सुरंगा लकमाली (1) का झटका। गेंदबाज अक्षर पटेल भी पीछे नहीं रहे और दो विकेट उन्होंने भी लिए, जिसमें निरोशन डिकवेला और चरित असलंका का विकेट शामिल है। वहीं, रविंद्र जडेजा ने भी एक विकेट हासिल किया। इस दौरान श्रीलंका 59.3 ओवर में 208 रन पर ढेर हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)