Home खेल IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, ऋषभ...

IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, ऋषभ पंत समेत चार खिलाड़ी बाहर

india-vs-sri-lanka-1st-odi-live-score

IND vs SL 1st ODI Live Score: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। जबकि श्रीलंकाई टीम की बागडोर चरिथ असलंका के हाथ में है।

IND vs SL 1st ODI: ऋषभ पंत समेत चार खिलाड़ी बाहर

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में भारत की प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है। कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल पर भरोसा जताया। इसके अलावा रियान पराग, हर्षित राणा और खलील अहमद को भी मौका नहीं मिला। वहीं, श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज अपना डेब्यू कर रहे हैं।

देखा जाए तो एक-दूसरे के खिलाफ दोनों टीमों के रिकॉर्ड में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन श्रीलंका को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 168 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान भारत ने 99 तो श्रीलंका ने 57 मैच जीते। जबकि 11 मैच बेनतीजा रहे। एक मैच टाई रहा।

ये भी पढ़ेंः-Olympic हुआ शर्मसार ! महिला मुक्केबाज का पुरुष से कराया मैच, 46 सेकंड में जीता मुकाबला

विराट-राहुल की वापसी

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका को उसके ही घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वनडे में रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे है। इसके अलावा विराट कोहली और चोट के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल भी टीम की हिस्सा है। बता दें कि रोहित-कोहली टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं।

IND vs SL  playing 11

IND Playing 11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर।

SL playing 11: अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद सिराज,अकिला धनंजय।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version