खेल Featured

IND vs SA 3rd T20: टीम इंडिया के पास 'करो या मरो' का मुकाबला, आज हारे तो बन जाएगा ये रिकॉर्ड

IND-vs-SA IND vs SA 3rd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का आज अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच भारत के लिए करो या करो वाला होगा। क्यों कि पिछले पांच साल से टी20 में दक्षिण अफ्रीका पर बना टीम इंडिया का दबदबा अब खतरे में आ गया है। दरअसल दूसरा टी20 हारकर 0-1 से पिछड़ रही भारतीय टीम के खिलाफ गुरुवार को तीसरा और आखिरी मैच जीतना जरूरी है।

दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार 2015-16 में जीती थी सीरीज

इस मैच को जीतकर भारत सीरीज में 1-1 से बराबरी करना चहेगा। अगर टीम इंडिया हारती है तो आठ साल बाद टी20 में दक्षिण अफ्रीका से सीरीज हारेगी। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार भारत में टी20 सीरीज 2015-16 में 2-0 से जीती थी। भारत अब तक अफ्रीका में तीन मैचों की एक भी टी20 सीरीज नहीं हारा है। हालांकि, आखिरी टी20 मैच जीतने के लिए भारतीय गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा।

चयनकर्ताओं की नजर अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप पर

दरअसल चयनकर्ताओं की नजर अगले साल होने वाले इस फॉर्मेट के विश्व कप के लिए सही संयोजन पर भी है। टी20 विश्व कप से पहले भारत को अब सिर्फ चार टी20 मैच खेलने हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने के लिए अब उनके पास ज्यादा मौके नहीं हैं। बता दें कि दूसरे टी20 मैच के दौरान टीम इंडिया के गेंदबाज लय के लिए संघर्ष करते दिखे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने खूब रन लुटाए। हालांकि टीम को दीपक चाहर की भी कमी खली जो निजी कारणों से सीरीज से बाहर हो गए। ये भी पढ़ें..ICC की वर्ल्ड कप 2023 टीम का ऐलान, विराट-रोहित समेत 6 भारतीय को मिली जगह, कमिंस बाहर

रिंकू-सूर्या को फिर दिखानी होगी ताकत

कप्तान सूर्यकुमार ने टी20 में एक और शतक जमाया और उनकी नजरें बल्ले तथा कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सीरीज टीम इंडिय की झोली में डालने पर होंगी। वहीं रिंकू सिंह ने इस फॉर्मेट में अपना पहला अर्धशतक लगाया और वह आखिरी मैच में भी फिनिशर की भूमिका में चमकने के लिए तैयार हैं। हालांकि, भारत ने तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और टी20 में आंकड़े उसके पक्ष हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर,तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर),रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज। दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जस्के, नांद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, लिजाड विलियम्स और ट्रिस्टन स्टब्स। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)