IND vs SA 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों टीमें पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में आमने-सामने होगी। बता दें कि पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। पहले मैच में बिना कोई गेंद फेंके रद्द करना पड़ा। वहीं, सीरीज का दूसरे मैच में भी बारिश विलेन बन सकती है। क्या दूसरे मैच में भी फैंस को मायूस होना पड़ेगा? क्या पोर्ट एलिजाबेथ में भी बारिश होगी?
क्या पोर्ट एलिजाबेथ में होगी बारिश ?
मौसम विभाग के मुताबिक फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है। दरअसल, डरबन की तरह पोर्ट एलिजाबेथ में भी बारिश विलेन बन सकती है। यानी बारिश के कारण दूसरा टी20 मुकाबला भी मैच रद्द हो सकता है। मौसम विभाग की माने यहां शाम 5 बजे बारिश की संभावना 20 फीसदी है। इसके अलावा आर्द्रता 73.5% रहने का अनुमान है। जबकि तापमान 24 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। साथ ही आसमान में घने बादल भी छाए रहेंगे।
गेंदबाजों को मिलेगी मदद
लेकिन अच्छी खबर ये है कि मैच के बीच में ओस आने की संभावना बिल्कुल नहीं है। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 8.30 बजे शुरू होगा। वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि चूंकि आसमान में बादल छाए रहेंगे, इस कारण तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलेगी। लेकिन इस विकेट पर स्पिनर के लिए ज्यादा मदद होने के आसार नहीं हैं। इसके बाद सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को जोहांसबर्ग में खेला जाएगा।
दोनों टीमों की संभावित Playing 11
भारतः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई,दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीकाः एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी, एंडिले फेहलुकवायो।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)