खेल Featured टॉप न्यूज़

IND vs NZ: डकवर्थ लुईस नियम के तहत तीसरा टी20 मुकाबला टाई, भारत ने 1-0 से जीती सीरीज

नेपियरः भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला डकवर्थ लुईस नियम के तहत टाई हो गया है। इसी के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। न्यूजीलैंड की जमीन पर यह टीम इंडिया की लगातार दूसरी टी20 सीरीज जीत है। बारिश नहीं रुकने की वजह से अंपायरों ने मैच को खत्म करने का फैसला लिया है। डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच टाई पर खत्म हुआ। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 161 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि बारिश की वजह से मैच रुकने तक भारत ने नौ ओवर में चार विकेट पर 75 रन बना लिए थे।

ये भी पढ़ें..शशिधर रेड्डी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, शाह से मुलाकात के बाद पार्टी ने दिखाया था बाहर का रास्ता

डकवर्थ लुईस नियम के तहत पार स्कोर नौ ओवर में 75 रन का था, जो भारत ने बना लिए थे। ऐसे में अंपायरों ने मैच को टाई घोषित किया। बारिश की वजह से दोबारा मैच नहीं होने और डीएलएस पर टाई होने पर सुपरओवर का इस्तेमाल नहीं होता है। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-0 से अपने नाम की। इससे पहले नेपियर में बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई।

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम 160 रन पर ढेर हो गई। सिराज-अर्शदीप ने चार-चार विकेट झटके। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉन्वे (59) और ग्लेन फिलिप्स (54) ने अर्धशतक बनाये। कप्तान केन विलियम्स की जगह खेल रहे मार्क चैपमैन ने 12 रन बनाये। कॉन्वे ने 49 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाए जबकि फिलिप्स ने 33 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। भारत की तरफ से अर्शदीप ने 37 रन पर चार और सिराज ने 17 रन पर चार विकेट लिए। हर्षल पटेल को 28 रन पर एक विकेट मिला।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब हुई है। दूसरे ओवर में ईशान किशन को एडम मिल्ने ने आउट किया था। इसके बाद तीसरे ओवर में टिम साउदी ने लगातार दो गेंदों पर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजा। इसके बाद ईशान किशन 10 रन बनाकर वापस लौटे।

वहीं सूर्यकुमार भी सिर्फ 13 रन ही बना पाए। भारत ने 75 रन पर 4 अहम विकेट गंवा दिए थे। 9वें ओवर के बाद बारिश की वजह से मैच रोका गया और फिर इसे शुरू नहीं कराया जा सका। बारिश नहीं रुकने की वजह से अंपायरों ने मैच को खत्म करने का फैसला लिया है। डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच टाई पर खत्म हुआ। मैच टाई होते ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया। दरअसल पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था जबकि दूसरा मैच भारत ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)