Friday, October 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeखेलIND vs NZ 2nd Test: सैंटनर के आगे टीम इंडिया ने टेके...

IND vs NZ 2nd Test: सैंटनर के आगे टीम इंडिया ने टेके घुटने, पहली पारी 156 रनों पर सिमटी

IND vs NZ 2nd Test : भारत और न्यूजीलैंड के तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन कीवी लेफ्ट आर्म स्पिनर मिशेल सेंटनर की फिरकी के सामने भारतीय बल्लेबाज घुटने टेक दिए। टीम इंडिया अपनी पहली पारी में महज 156 रन बनाकर ढेर हो गई।

IND vs NZ 2nd Test : जडेजा ने बनाए सबसे ज्यादा 38 रन

भारत ने 45.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन बनाए। टीम के लिए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने 30-30 रनों का योगदान दिया। वाशिंगटन सुंदर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। बाकी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

ये भी पढ़ेंः- भारत की पूर्व कप्तान ने अचानक लिया संन्यास, 16 साल के ऐतिहासिक करियर का हुआ अंत

मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner) ने बरपाया कहर

इस मैच न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज मिशेल सेंटनर ने जमकर कहर बरपाया और महज 19.3 ओवर में 53 रन देकर सात विकेट चटकाए। उन्होंने शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह को आउट किया। सेंटनर का यह टेस्ट करियर का पहला पांच विकेट हॉल है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 103 रन की बढ़त हासिल कर मैच पर अपना नियंत्रण बना लिया है।

सेंटनर के अलावा ग्लेन फिलिप्स ने दो और टिम साउथी ने एक विकेट लिया। बता दें कि पिछले 23 सालों में यह दूसरा मौका है जब टीम इंडिया लगातार दो टेस्ट मैचों में 100 से ज्यादा रन की बढ़त के बाद हारी है। इससे पहले 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े और ईडन गार्डन्स में ऐसा हुआ था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें