खेल Featured

IND vs ENG ODI: हिटमैन रोहित के छक्के से घायल हुई बच्ची, फिजियो ने बीच मैदान किया इलाज

लंदनः मंगलवार को द ओवल मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (76 नाबाद) और जसप्रीत बुमराह (6/19) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी, जिससे तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड के 110 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 18.4 ओवर में 114 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच के दौरान उस वक्त सबकी सांसे थम गई जब हिटमैन रोहित शर्मा द्वारा खेली गई एक गेंद स्टेडियम में मैच देख रही एक छोटी बच्ची को जा लगी। हालांकि इस घटना के बाद फौरन फीडियो बच्ची के इलाज के लिए भागते दिखाई दिए। बाद में खबर आई कि बच्ची को ज्यादा चोट नहीं लगी है और वो पूरी तरह से ठीक है। बच्ची का नाम मारी साल्वी बताया जा रहा है जिसकी उम्र 6 साल है।

ये भी पढ़ें..MP में दर्दनाक हादसा : स्कॉर्पियो सवार परिवार बाढ़ में बहा, तीन के शव बरामद, 3 अब भी लापता

बच्ची के गेंद लगते ही दौड़ पड़े फिजियो

बता दें कि रोहित शर्मा ने भारतीय पारी के 5वें ओवर में एक जोरदार छक्का लगाया। भारतीय पारी का 5वां ओवर डेविड विली कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित के बल्ले से निकला ये तेज शॉट स्टैंड में सीधा बच्ची के शरीर पर जा लगा। जिससे वह घायल हो गई। इस घटना के बाद आनन-फानन में इंग्लैंड का फिजियो स्टाफ उस बच्ची के इलाज के लिए दौड़ पड़ा, वहीं मैच को थोड़ी देर के लिए रोका गया। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वो बच्ची एकदम ठीक है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के फिजियो स्टाफ की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

https://twitter.com/SoniGup46462554/status/1546878622845501442?s=20&t=CJ9_fnQAqh7EasthfLez-w

भारत ने 10 विकेट से जीता पहला वनडे

मैच की बात करें तो इंग्लैंड द्वारा दिए गए 110 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शानदार शुरुआत रही, क्योंकि सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 10वें ओवर के बाद 50 के पार पहुंचा दिया। इस बीच, दोनों ही बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों पर हावी होकर चौके और छक्कों के आसानी से लगा रहे थे, जिससे 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट के 74 रन हो गया। टीम को जीतने के लिए अभी भी 37 रनों की जरूरत थी। 17वें ओवर में कार्स की गेंद पर छक्का मारकर कप्तान रोहित ने 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत ने 18.4 ओवर में शिखर ने चौका लगाकर 114 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया, जिससे तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने के लिए भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। कप्तान रोहित छह चौके और पांच छक्कों की मदद से 58 गेंदों में 76 रन और शिखर ने चार चौके की मदद से 54 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

बुमराह ने झटके 6 विकेट

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरूआत शर्मनाक रही, क्योंकि 7.5 ओवरों में 26 रनों के अंदर ही उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गई, क्योंकि बुमराह और शमी ने उनके शीर्ष क्रम बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इस दौरान, सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जबकि फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो (7) भी ज्यादा देर तक टिक ना सके और चलते बने। इसके बाद, कप्तान जोस बटलर और मोईन अली ने लड़खड़ाती पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन मोईन (14) के आउट होते ही, अगले ओवर में शमी ने कप्तान बटलर (30) को चलता किया।

इस बीच, डेविड विली (21) और ब्रायडन कार्स (15) ने 35 रनों की साझेदारी की, जिससे इंग्लैंड 25.2 ओवर में 110 रनों पहुंच सका। यह भारत के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे कम स्कोर है। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छह विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद शमी ने तीन विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)