नई दिल्लीः भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा। रोहित आखिरकार इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शतक जड़ने में कामयाब हुए। इसके साथ ही उन्होंने भारत के बाहर टेस्ट मैच में शतक नहीं जड़ने का तिलस्म तोड़ दिया। रोहित ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से न सिर्फ भारतीय क्रिकेट फैंस, बल्कि अपनी लाइफ पार्टनर रितिका सजदेह का भी दिल जीत लिया।
ये भी पढ़ें..शूटिंग से समय निकाल सलमान-कैटरीना ने की तुर्की के मंत्री से मुलाकात
सबसे खास बात ये रही कि रोहित ने मोईन अली की गेंद पर छक्का लगाकर अपना सैंकड़ा पूरा किया। बता दें कि रोहित के नाम अबतक विदेशी जमीन पर टेस्ट में शतक लगाने की उपलब्धि नहीं थी। लेकिन उन्होंने समय रहते इसमें सुधार किया। रोहित शर्मा ने इस सीरीज में भी मौके को गंवा रहे थे लेकिन उन्होंने आखिरकार मोइन अली की गेंद पर छक्का लगाकर इस काम को पूरा किया।
वाइफ रितिका का फ्लाइंग किस
रोहित शर्मा ने जैसे ही सिक्स लगाकर अपना शतक पूरा किया, वैसे ही ओवल स्टेडियम के स्टैंड्स में मौजूद उनकी वाइफ रितिका खूशी से झूम उठीं और अपने पति को Flying Kiss दे दिया। ये खूबसूरत पल कैमरे में कैद हो गया। रोहित के शतक पूरा होने पर वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर रिएक्ट किया है। सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा है कि शानदार, जबरदस्त औऱ और जिंदाबाद..सहवाग ने अपने ट्वीट में रोहित के इस शतकीय पारी को क्लास पारी बताया है।
बता दें कि चार टेस्ट मैच जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के सर्कल में खेले गए हैं उनमे से बल्लेबाजी के लिए पिच कम ही मददगार रही है। रोहित ने इसके बावजूद इन परिस्थितियों से पार पाया। उन्होंने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टेस्ट में 36 रन, लॉर्ड्स टेस्ट में 83 और हेडिंग्ले टेस्ट में 59 रन का स्कोर किया। दो बार शतक के करीब रहने पर चूकने के बाद रोहित अंतत: शतक बनाने में कामयाब रहे।
भारत ने इंग्लैंड पर बनाए 171 रनों की बढ़त
रोहित ने पहले अर्धशतक लगाया फिर खुद को स्थापित किया। उन्होंने अर्धशतक जड़ने के लिए 145 गेंद लिए जो उनके करियर का काफी धीमा स्कोर था लेकिन बाद के 50 रन उन्होंने सिर्फ 59 गेंदों पर बनाए। इसमें कोई शक नहीं कि रोहित ने उच्च स्तर पर ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन पारी खेली। ऐसी पारी जिस पर सुनील गावस्कर को गर्व होगा। हालांकि, रोहित शर्मा 256 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 127 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने चौथे टेस्ट मैच में भारत की वापसी करा दी। भारत इस समय 270 रन बना चुका है और भारत के पास 171 रनों की बढ़त हो गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)