IND Vs ENG 2nd Test: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बेहतरीन दोहरे शतक की बदौलत भारत ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए। जयसवाल ने 290 गेंदों का सामना किया और 19 चौके और सात छक्के लगाए। जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 70 से ज्यादा रन बना लिए हैं। जैक क्राउली और ओली पोप क्रीज पर हैं।
IND Vs ENG 2nd Test: भारत ने 60 रन पर गंवाए 4 विकेट
बता दें कि यशस्वी के अलावा कोई भी भारतीय 40 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत 6 विकेट के नुकसान पर 336 रनों के साथ की। दूसरे दिन भारत ने 60 रन के भीतर 4 विकेट खो दिए। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन, रेहान अहमद और शोएब बशीर ने तीन-तीन विकेट लिए।
ये भी पढ़ें..Yashasvi Jaiswal ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा ऐतिहासिक दोहरा शतक, कई रिकॉर्ड किए ध्वस्त
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित और जयसवाल ने भारतीय टीम को ठोस शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। रोहित के आउट होने के बाद भारत का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर मैदान पर टीक नहीं सका। यशस्वी के अलावा शुभमान गिल (34), श्रेयस अय्यर (27), रजत पाटीदार (32) और अक्षर पटेल (27) ने भी अहम योगदान दिया।
IND Vs ENG: यशस्वी ने कई रिकॉर्ड किए ध्वस्त
इस मैच में यशस्वी ने दोहरा शतक जड़ कर बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस दोहरे शतक से कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए हैं। इसके साथ ही यशस्वी भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा ओपनर बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा 22 साल और 37 दिन में पूरा किया। हालांकि इस लिस्ट में सबसे ऊपर विनोद कांबली का नाम है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)