इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद रवि शास्त्री ने रोहित एंड कंपनी को जमकर लगाई फटकार

7

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया। इस मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड ने भारत को 28 रन हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं इंग्लैंड के मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना हो रही है। भारत की हार पर अब पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी राय देनी शुरू कर दी है।

IND vs ENG 1st Test: पूर्व क्रिकेटरों ने दी अपनी राय

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटटेर रवि शास्त्री ने भी टीम इंडिया की हार पर रोहित एंड कंपनी को फटकार लगाते हुए कहा कि “पूरे मैच में भारत के खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज मुझे सकारात्मक नहीं लगी। यह टीम इंडिया के लिए एक अज्ञात बात रही। आप समझ सकते हैं कि घरेलू टीम दबाव में है। वे तीसरी पारी में 400 से अधिक रन बनाने वाली मेहमान टीमों की आदी नहीं है”।

रवि शास्त्री का मानना रहा है कि भारतीय टीम ने सकारात्मक अंदाज में क्रिकेट नहीं खेली जिससे भारत टेस्ट मैच में आखिरी दो दिनों में दबाव में रहा। इसके अलावा अपने बयान के लिए विख्यात भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भी भारत की हार पर अपनी राय दी है।

ये भी पढ़ें..IND vs ENG: नंबर 3 पर लगातार फ्लॉप हो रहे Shubman Gill पर भड़के दिग्गज

कार्तिक ने कहा, “भारत ने बहुत रक्षात्मक खेला। मैं पोप के प्रति रक्षात्मक होने को समझ सकता हूं, लेकिन टॉम हार्टले के लिए जडेजा और अश्विन को आक्रामक क्षेत्ररक्षक मिलने चाहिए थे, इतने सारे स्वीप शॉट मारने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी।”

पहली बार 100 रन की बढ़त के बाद गंवाया मैच

बता दें कि यह पहली बार है जब टीम इंडिया घर में पहली पारी में 100 रन की बढ़त लेने के बाद कोई टेस्ट मैच हारी हो। इस मैच में एक समय टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में थी लेकिन पहले ओली पोप और बाद में टॉम हार्टले के कारण भारत यह मैच नाटकीय ढंग से हार गया। टॉम हार्टले ने टीम इंडिया की मजबूत बैटिंग लाइनअप को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। टॉम ने सिर्फ 62 रन देकर भारत के 7 बल्लेबाजों को आउट किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)