IND vs AUS, World Cup 2023: भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवाने के बाद भारत ने विराट कोहली और केएल राहुल की 165 रन की साझेदारी के दम पर 6 विकेट से जीत हासिल की। विराट कोहली 85 रन और केएल राहुल 97 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले भारत की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम 199 रन पर ढेर हो गई।
कोहली-राहुल की इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के किरे कराए पर फेरा पानी
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 200 रनों का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम ने 41.2 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन बनाकर मैच जीत लिया। हालांकि 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय टीम ने महज 2 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले वापस लौट गए। फिर विराट कोहली और केएल राहुल की इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के किरे कराए पर पानी फेर दिया।
रविवार को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का ये फैसला भारी पड़ गया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज चेपॉक की स्लो पिच पर कुछ खास नहीं कर पाए। रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन और कुलदीप यादव की तिकड़ी के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 199 रनों पर ही सिमट गई।
ये भी पढ़ें..IND VS AUS : कोहली ने पकड़ा हैरान करने वाला कैच, सब रह गए दंग, VIDEO
50 ओवर भी नहीं खेल सकी ऑस्ट्रेलिया टीम
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे। सर जडेजा ने 10 ओवर में 2 मेडन के साथ सिर्फ 28 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया बेहद खराब रही ।ऑस्ट्रेलिया का मिडिल ऑर्डर भारतीय गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। भारत की घातक गेंदबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और पूरी टीम 49.3 ओवर में 199 रन पर सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए अनुभवी स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। भारत की ओर से जडेजा ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए। एक विकेट अश्विन के खाते में गया। भारत की ओर से स्पिन तिकड़ी ने 30 ओवर की गेंदबाजी में 104 रन खर्च कर कुल 6 विकेट झटके। जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर),श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान),डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा,जोश हेजलवुड।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)