Thursday, June 13, 2024
spot_img
Homeप्रदेशउत्तर प्रदेशजब 500 साल बाद श्रीराम जन्मभूमि वापस मिल सकती है तो पाकिस्तान...

जब 500 साल बाद श्रीराम जन्मभूमि वापस मिल सकती है तो पाकिस्तान क्यों नहीं? CM योगी का बड़ा बयान

Yogi Adityanath

लखनऊः राजधानी लखनऊ में सिंधी समाज द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन’ के समापन सत्र में शामिल हुए सीएम योगी (cm yogi) बड़ा दिया । सीएम योगी ने कहा कि ‘श्री राम जन्मभूमि’ को 500 साल बाद वापस लिया जा सकता है, तो कोई कारण नहीं है कि ‘सिंधु’ को पाकिस्तान से वापस नहीं लिया जा सकता। सिन्धी समाज भारत के सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण अंग है। इसके लिए वर्तमान पीढ़ी को बताने की जरूरत है कि उन्होंने क्या खोया और किन कारणों से खोया है। युवाओं की संकल्प शक्ति से सफलता पाई जा सकती है।

देश हित में लगातार कर रहे काम

वहीं यह सुनते ही देश-विदेश के 17 राज्यों से आए सिंधी प्रतिनिधियों ने खड़े होकर काफी देर तक तालियां बजाईं और जय श्री राम के नारे लगाए। मुख्यमंत्री (cm yogi) ने कहा कि वह कड़ी मेहनत और मेहनत से आगे बढ़े हैं और देश हित में लगातार काम कर रहे हैं। विपरीत परिस्थितियों में हिम्मत न हारने और शून्य से शिखर तक के सफर का यह समाज सर्वोत्तम उदाहरण है। विभाजन का दर्द सहने के बाद भी भगवान झूलेलाल के अनुयायी मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते रहे। आखिर हेमू कालाणी के बलिदान को कौन भूल सकता है? शाश्वत मूल्यों को बढ़ावा देने और मूल्यों की शिक्षा देने के लिए बहुत काम किया गया है।

ये भी पढ़ें..MP: कांग्रेस विधायक सचिन बिड़ला बीजेपी में शामिल, CM ने दिलाई सदस्यता

अखंड भारत का दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन था

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि यह अखंड भारत के एक हिस्से का दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन था और सिंधी समुदाय इसका सबसे बड़ा शिकार था। इस बँटवारे को टाला या रोका जा सकता था, लेकिन एक व्यक्ति की जिद के कारण बँटवारा हुआ। उन्होंने कहा कि जमीन का एक बड़ा क्षेत्र नष्ट हो गया और देश लंबे समय से आतंकवाद के रूप में त्रासदी का खामियाजा भुगत रहा है।

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आतंकवाद अंतिम सांसें ले रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी सभ्य समाज आतंकवाद को उचित नहीं ठहरा सकता। धार्मिक ग्रंथों और भगवान श्रीकृष्ण ने भी कहा है कि अच्छे लोगों की रक्षा करनी चाहिए और दुष्टों का सफाया करना चाहिए। हमें अपने और मानव कल्याण के लिए ऐसा करते रहना चाहिए।

सीएम योगी ने छह विभूतियों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने सिंधी समाज की छह हस्तियों पंकज आडवानी को शेरे सिंध की उपाधि से सम्मानित किया। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, लदानी ग्रुप के चेयरमैन एसएन लधानी, सामाजिक कार्यकर्ता रामझाबरनी, टेक महेंद्रा के राजेश वंदिरमानी और बेंगलुरु की सोनाक्षी लधानी को भी सम्मानित किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें