Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़Ind vs Aus Live: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर समेटा,...

Ind vs Aus Live: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर समेटा, दूसरी पारी में संकट में टीम इंडिया

IND vs AUS 5th Test Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 181 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत को 4 रनों की मामूली बढ़त मिली है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन ब्यू वेबस्टर ने बनाए। इस खिलाड़ी ने 105 गेंदों पर 57 रन बनाए।

इससे पहले भारत पहली पारी में 185 रनों पर ऑलआउट हो गया था। फिलहाल टीम इंडिया की दूसरी पारी भी शुरू हो गई है। दूसरी पारी में भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 100 रनों के अंदर चार विकेट गंवा दिए हैं। ऋषभ पंत और जडेजा मैदान पर हैं।

Ind vs Aus Live: भारत ने पहली पारी में बनाए 185 रन

आपको बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की और भारत की पहली पारी को 185 रनों पर रोक दिया। वहीं मेजबान टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। पहले दिन के तीसरे सेशन में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उस्मान ख्वाजा स्लिप में कैच आउट हो गए।

ये भी पढ़ेंः- IND-AUS: ससुर की टेस्ट जर्सी पहन सिडनी टेस्ट मैच देखने पहुंचीं ये एक्ट्रेस,तस्वीरें वायरल 

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 9 रन पर गिरा। दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा विकेट 15 रन पर मार्नस लाबुशेन के रूप में गंवा दिया। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। लेकिन, टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले ब्यू वेबस्टर ने एक छोर संभाले रखा।

IND vs AUS 5th Test Day 2: सिराज-प्रसिद्ध कृष्णा झटके 3-3 विकेट

भारत की ओर से सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को 3-3 विकेट मिले जबकि कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 2 और ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने दो-दो विकेट लिए। वहीं रवींद्र जडेजा को एक भी सफलता नहीं मिली। खबर लिखे जाने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खो दिए है। दूसरी पारी में भारत ने 93 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत और जडेजा मैदान पर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें