IND vs AUS 3rd Test Live Score Updates : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। रविवार को मैच का दूसरा दिन है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 350 रन का आंकड़ा पार कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड (Travis Head ) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने धमाकेदार शतक जड़ा। हेड 152 रन बनाकर आउट हुए जबकि स्टीव स्मिथ 101 रन की दमदार पारी खेली। वहीं भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट अपने नाम किए। खबर लिखे जाने तक एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस खेल रहे हैं।
IND vs AUS 3rd Test : हेड-स्मिथ ने रचा इतिहास
बता दें कि ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया था। हेड ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़ा, जबकि स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक जड़कर भारतीय गेंदबाजों को सोचने पर मजबूर कर दिया। हेड ने भारत के खिलाफ लगातार दूसरा शतक जड़ा तो वहीं स्मिथ केन विलियमसन को पीछे छोड़कर फैब फोर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। फैब फोर में रूट 36 शतकों के साथ पहले नंबर पर हैं जबकि स्मिथ 33 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
ये भी पढ़ेंः- IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट का तीसरा सेशन भी बारिश की भेंट चढ़ा
बता दें कि एक वक्त 75 रन पर तीन विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलिया संघर्ष कर रहा था। ऐसे ट्रेविस हेड ने स्मिथ के साथ मिलकर स्कोर 317 तक ले गए। स्मिथ ने अपनी 101 रन की पारी में 12 चौके लगाए। स्मिथ को बुमराह ने आउट किया। ट्रैविस हेड 152 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भी बुमराह ने पंत के हाथों कैच कराया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी भी हुई।
IND vs AUS: दूसरी बार भारत के खिलाफ 200 से अधिक की साझेदारी
टेस्ट मैचों में यह दूसरा मौका है जब दोनों ने भारत के खिलाफ 200 या उससे अधिक रन की साझेदारी की है। भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा बार 200+ रन की साझेदारी करने वाली जोड़ी रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क की है। दोनों ने ऐसा तीन बार किया है। हेड और स्मिथ इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से बस एक कदम दूर हैं।