IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। बारिश प्रभावित इस मैच में भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 400 रनों का लक्ष्य दिया। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शानदार शतक के बाद सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के धमाकेदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने पांच विकेट पर 399 रन बनाए। अब अगर कंगारू टीम को सीरीज में वापसी करनी है तो उसे इस मैच को जीतना ही होगा। इस मैच ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही।
भारत ने दिया 400 रनों का लक्ष्य
भारतीय क्रिकेट टीम को पहला झटका चौथे ओवर में ही ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा। गायकवाड़ 8(12) रन बनाकर पवेलियन लौटे। लेकिन, इसके बाद जो हुआ उसने मैच का रुख बदल दिया। श्रेयस अय्यर और शुबमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। श्रेयस अय्यर 105(90) की शतकीय पारी खेलकर आउट हुए, जबकि शुभमन गिल 104 (97) की शतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इसके अलावा इशान किशन 31 और केएल राहुल ने 52 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें..Ind vs Aus 2nd ODI: बारिश के कारण मैच रुका, गिल-श्रेयस क्रीज पर मौजूद
सूर्यकुमार यादव ने 72* (37) रन की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 43वें ओवर में कैमरून ग्रीन के खिलाफ बैक टू बैक 4 छक्के लगाए। दूसरे छोर से रवींद्र जड़ेजा 13 रनों पर नाबाद लौटे। इस तरह भारतीय टीम का स्कोर 399/5 हो गया है। अब देखना यह है कि भारतीय गेंदबाज इस बड़े स्कोर का बचाव कर पाते हैं या नहीं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)