नई दिल्ली: चीन के हांगझू में खेले जा रहे Asian Games 2023 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। भारतीय टीम ने रविवार को पूल ए में अपने पहले मैच में उज्बेकिस्तान को 16-0 के बड़े अंतर से हराया। मैच में उज्बेकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर सका।
भारतीय टीम के लिए वरुण कुमार ने सर्वाधिक चार गोल (12वें, 36वें, 50वें, 52वें मिनट) किये। उनके अलावा ललित कुमार उपाध्याय ने तीन गोल (7वें, 24वें, 53वें मिनट) और मंदीप सिंह ने तीन गोल (18वें, 27वें, 28वें मिनट) और सुखजीत सिंह (37वें, 42वें मिनट) ने दो गोल किये। 17वें मिनट में अभिषेक, 38वें मिनट में अमित रोहिदास, 43वें मिनट में शमशेर सिंह और 57वें मिनट में संजय ने एक-एक गोल किया।
यह भी पढ़ें-IND vs AUS : टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 400 रनों का लक्ष्य, गिल-अय्यर ने जड़ा धमाकेदार शतक
मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम उज्बेकिस्तान पर हावी रही। उज्बेकिस्तान की टीम भारतीय आक्रमण का कोई जवाब नहीं दे पाई और पूरे मैच के दौरान संघर्ष करती रही। भारतीय टीम ने एक के बाद एक गोल करके उज्बेकिस्तान को 16-0 से हरा दिया। उज्बेकिस्तान की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। इस तरह भारतीय हॉकी टीम ने उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराकर Asian Games में जोरदार शुरुआत की। भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपना अगला मैच सिंगापुर के खिलाफ खेलेगी, जो 26 सितंबर, मंगलवार को खेला जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)