खेल Featured

IND vs AUS ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों पर समेटा, शमी और सिराज ने झटके तीन-तीन विकेट

ind-vs-aus-odi
ind-vs-aus-odi मुंबईः भारत-ऑस्ट्रेलिया के के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों पर समेट दिया। भारत की ओर से तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट लिए। जिससे ऑस्ट्रेलिया 35.4 ओवर में 188 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 65 गेंदों पर 10 चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए अकेले 81 रन बनाये। ये भी पढ़ें..साॅन्ग ‘सात समंदर पार’ पर डैड के साथ जमकर थिरकी Ananya Panday, वीडियो हुआ वायरल भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने दो और कप्तान हार्दिक पांड्या तथा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया। मार्श और कप्तान स्टीव स्मिथ (22)जब क्रीज पर थे तब ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया एक बड़ा स्कोर बनाएगी। हालांकि पहले हार्दिक ने स्मिथ को चलता किया और जडेजा ने खतरनाक लग रहे मिचेल मार्श को पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद इंग्लिस (26) ने पारी को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन वह भी एक छोटी पारी खेलकर चलते बने। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों खासकर शमी ने ऑस्ट्रेलिया को वापस ऊपर उठने का मौका नहीं दिया। शार्दुल ठाकुर को छोड़कर भारत की तरफ से गेंदबाजी करने वाले तमाम गेंदबाजों ने विकेट झटके। हालांकि शार्दुल को सिर्फ़ दो ओवर करने का ही मौका मिला लेकिन कुल मिलाकर मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। कमाल की कप्तानी दिखाई हार्दिक ने। नियमित अंतराल पर गेंदबाजी में परिवर्तन किया। मैदान पर शानदार फील्डिंग का भी मुजाहिरा किया। जडेजा ने कुलदीप की गेंद पर मार्नस लाबुशेन का कैच शानदार अंदाज में लपका। शमी ने इंग्लिस और कैमरून ग्रीन को बोल्ड किया। ग्लेन मैक्सवेल आठ और मार्कस स्टॉयनिस पांच रन बनाकर आउट हुए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)