IND vs AFG: भारत ने टी20 सीरीज पर किया कब्जा, जायसवाल-दुबे ने टीम इंडिया को दिलाई आसान जीत

0
5

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने गुलबदीन नैब की शानदार पारी की बदौलत भारत के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे टीम इंडिया ने आसानी से चेज कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है।

अर्शदीप सिंह ने लिए तीन विकेट

अफगानिस्तान के लिए ओपनिंग करने आए रहमानुल्लाह गुरबाज़ 14 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान इब्राहिम जादरान भी कुछ खास नहीं कर सके। वह 10 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि गुलबदीन की शानदार पारी की बदौलत अफगानिस्तान की टीम ने भारत के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी की। अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें..NZ vs PAK 2nd T20: पाकिस्तान के खिलाफ बीच मैच में बैटिंग छोड़कर डगआउट में लौटे विलियमसन

जायसवाल-दुबे ने टीम इंडिया को दिलाई आसान जीत

इस मैच में अपना 150वां टी20 मैच खेल रहे रोहित शर्मा एक बार फिर 0 पर आउट हो गए। पहले मैच में भी उनके साथ यही हुआ। उनके साथ ओपनिंग करने आए यशस्वी जयसवाल की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। उन्होंने 34 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली। वहीं, विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन पारी को आगे नहीं बढ़ा सके। वह 16 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद मैदान पर आए शिवम दुबे ने खतरनाक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उनके बल्ले से एक और शानदार अर्धशतक देखने को मिला। दूसरे मैच में जितेश शर्मा कुछ खास नहीं कर सके। वहीं, रिंकू सिंह ने 9 गेंदों में 9 रन बनाकर नाबाद लौटे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)