spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIND vs AFG, ICC World Cup 2023: अफगानिस्तान ने भारत को 273...

IND vs AFG, ICC World Cup 2023: अफगानिस्तान ने भारत को 273 रनों का लक्ष्य, कप्तान ने खेली तूफानी पारी

IND-vs-AFG-ICC-World-Cup-2023

IND vs AFG, World Cup 2023: भारत और अफगानिस्तान के बीच आज आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2023 का 9वां मैच दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेल रही हैं। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी अफगानिस्तान की टीम ने भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा है। अफगानिस्तान के लिए कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी ने शानदार 80 रनों की पारी खेली। जबकि अजमतुल्लाह उमरजई ने 62 रन बनाए।

भारत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 39 रन देकर 4 विकेट झटके। जबकि हार्दिक पांड्या को 2 सफलताएं मिली। इसके अलावा कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला। बता दें कि दोनों टीमें वनडे क्रिकेट में चार साल बाद एक दूसरे के आमने सामने है। इससे पहले आखिरी बार ये पिछले वर्ल्ड कप में भिड़ी थी।

ये भी पढ़ें..IND vs AFG, World Cup 2023: अफगानिस्तान टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, 4 साल बाद दोनों टीमें आमने-सामने

भारत ने किया एक बदलाव

भारत और अफगानिस्‍तान के बीच अब तक कुल 3 वनडे खेले गए हैं। जिसमें टीम इंडिया ने दो मैच जीते। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। इस मुकाबले में भी भारत का पलड़ा भारी लग रहा है। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। भारत ने रविचंद्रन अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है। जबकि अफगानिस्‍तान ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम अपनी विजयी लय को बरकरार रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। वहीं अफगानिस्‍तान आज बड़ा उलटफेर करते हुए वर्ल्‍ड कप 2023 में अपना खाता खोलना चाहेगा।

दोनों टीमों की Playing 11

भारतः रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।

अफगानिस्‍तानः रहमानउल्‍लाह गुरबाज, हशमतुल्‍लाह शाहिदी (कप्‍तान), इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, नजीबुल्‍लाह जदरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और फजलहक फारूकी, मोहम्‍मद नबी, अजमतुल्‍लाह ओमारजाई, राशिद खान।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें