Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIND vs AFG T20: रोहित शर्मा ने किया बड़ा कारनामा, 'जीरो' पर...

IND vs AFG T20: रोहित शर्मा ने किया बड़ा कारनामा, ‘जीरो’ पर आउट होकर भी लगा दी ‘सेंचुरी’

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहाली में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने। 14 महीने के लंबे ब्रेक के बाद टी20 टीम में वापसी करते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच को जीतकर टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। इसके अलावा एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया। जो टी20 इंटरनेशनल में आज तक किसी भी खिलाड़ी ने नहीं बनाया। ऐसा करने वाले रोहित शर्मा दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

कप्तान रोहित के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गुरुवार को भारत-अफगानिस्तान खेले गए पहले टीम-20 मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। रोहित अपने खास मैच में शून्य (O) पर आउट हो गए। शुभमन गिल के साथ तालमेल बिगड़ने की वजह से वो रनआउट हो गए। इसी के साथ ही सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 11वीं बार डक (O) पर आउट हुए।

ये भी पढें..IND vs AFG 1st T20: भारत-अफगानिस्तान टी20 पर बारिश का साया ? जानें कैसा रहेगा मोहाली का मौसम

रन आउट होने के बाद रोहित साथी बल्लेबाज शुभमन गिल पर गुस्सा हो गए। पवेलियन की ओर लौटते वक्त रोहित युवा शुभमन गिल पर गुस्सा होते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद भी टीम इंडिया ने मैच जीत लिया। इस मैच में शिवम दुबे ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

T20 में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी

रोहित शर्मा- 11
केएल राहुल- 5
विराट कोहली- 4
श्रेयस अय्यर- 4
वाशिंगटन सुंदर- 4

रोहित शर्मा ने लगाई जीत की ‘सेंचुरी’

14 महीने के लंबे ब्रेक के बाद टी20 टीम में वापसी करते हुए कप्तान रोहित ने इस मैच को यादगार बना दिया। अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वैसे भी रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में पहले से ही कई रिकॉर्ड हैं और अब उनके करियर में एक और खास रिकॉर्ड जुड़ गया है।

दरअसल, टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ये कप्तान रोहित शर्मा की 100वीं जीत थी। हिटमैन ने अब तक 149 टी20 इंटरनेशनल में खेले हैं, जिसमें अब तक 100 जीत दर्ज हो चुकी हैं। टी20 इंटरनेशनल में आज तक कोई भी खिलाड़ी इतने मैच नहीं जीत सका है।

T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी

रोहित शर्मा-100
शोएब मलिक- 86
विराट कोहली-73
मोहम्मद हफीज-70
मोहम्मद नबी- 70

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें