Saturday, October 12, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeटॉप न्यूज़24 घंटे में दूसरी बार अफगानिस्तान में आया Earthquake, रिक्टर स्केल पर...

24 घंटे में दूसरी बार अफगानिस्तान में आया Earthquake, रिक्टर स्केल पर रही इतनी तीव्रता

Earthquake: अफगानिस्तान में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए है। आज यानी शुक्रवार को फिर से यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए है। ये 24 घंटे में दूसरी बार है जब भूकंप की वजह से अफगानिस्तान की धरती कांपी है। खबरों में बताया जा रहा है कि, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 आंकी गई है, ये भूकंप जमीन से 17 किमी की गहराई पर आया है।

अफगानिस्तान में भूकंप के झटके 

आपको बता दें कि इससे पहले गुरूवार को भी अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। हालांकि इस भूकंप का असर भारत और पाकिस्तान में भी देखने को मिला था। अगर हम भारत की बात करें तो यहा Delhi NCR समेत उत्तर भारत में धरती में कंपन्न महसूस किया गया था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में जमीन से 220 किलोमीटर गहराई में था।

ये भी पढ़ें:-Earthquake Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर से लेकर अफगानिस्तान तक डोली धरती….

भारत में भी कांपी धरती 

बता दें कि गुरूवार को आए भूकंप का असर पाकिस्तान के अफगानिस्तान से सटे इलाकों में ज्यादा था, वो इलाका जो हिंदुकुश पर्वत श्रृंखला के करीब है। जिसमें पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबाद जैसे शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। गुरूवार को लगभगर 3 बजे दोपहर एनसीआर क्षेत्र के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग अपने अपने घरों और दफ्तारों से बाहर निकल आए। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इसके अलावा भूकंप के झटके पंजाब, जम्मू-कश्मीर के पुंछ और चंडीगढ़ में भी महसूस किए गए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें