देश Featured

Corona Update: कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार, 21 हजार से ज्यादा मिले मरीज, 45 लोगों की मौत

corona

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में गुरुवार को देश में कोरोना के 21,566 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 45 लोगों की मौत भी हुई है। बीते बुधवार को कोरोना के 15,528 संक्रमित मिले थे। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 18,294 है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 31 लाख 50 हजार 434 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.46 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 48 हजार 881 है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 4.25 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 5 लाख 07 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अब तक कुल 87 करोड़ 11 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें..आज से शुरू होगा राज्यस्तरीय कोविड वैक्सीन प्रिकॉशन डोज अभियान

देश में अब तक 200.91 करोड़ से अधिक कोरोनारोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 29.12 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोनारोधी टीके की कुल 193.53 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई गई है। इसमें से राज्यों के पास अब भी टीके की 8 करोड़ 32 लाख खुराक मौजूद है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…