Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ से नई दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस के फेरों में वृद्धि,...

लखनऊ से नई दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस के फेरों में वृद्धि, यात्रियों की मांग पर लिया गया निर्णय

लखनऊः भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) लखनऊ से नई दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस का संचालन अब सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को करेगा। इसके पहले आईआरसीटीसी ने यात्रियों की कमी के चलते तेजस एक्सप्रेस को 15 जनवरी से 15 फरवरी तक सप्ताह में चार की जगह तीन दिन चलाने का आदेश दिया था। देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन लखनऊ से नई दिल्ली के बीच पहले सप्ताह में छह दिन होता था।

वर्ष 2020 में कोरोना काल के कारण तेजस एक्सप्रेस का संचालन बंद हो गया था। इसके बाद नवम्बर में शुरू होने के बाद तेजस एक्सप्रेस को दीपावली के समय यात्री न मिलने के कारण बंद कर दिया गया था। फरवरी 2021 में तेजस एक्सप्रेस को सप्ताह में छह की जगह चार दिन के लिए शुरू किया गया था। आईआरसीटीसी ने पिछले साल नवम्बर और दिसम्बर में तेजस एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाकर चार की जगह सप्ताह में छह दिन कर दिया था। देश भर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से दिसम्बर से जनवरी के बीच एक माह के लिए फेरों को घटाकर सप्ताह में चार दिन कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें..UP Election 2022: ‘अपनो’ की नाराजगी सपा पर पड़ सकती है भारी

इसके बावजूद जब कोरोना के कारण यात्रियों की संख्या नहीं बढ़ी तो आईआरसीटीसी ने इस वर्ष 15 जनवरी से 15 फरवरी तक तेजस एक्सप्रेस को सप्ताह में चार की जगह तीन दिन ही चलाने का आदेश दिया था। अब एनसीआर के शिक्षण संस्थान खुलने लगे हैं। इसको देखते हुए आईआरसीटीसी ने एक बार फिर तेजस एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन की जगह चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलाने का निर्णय लिया है। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि कोरोना का असर कम होने के कारण स्थिति सामान्य हो रही है। यात्रियों की मांग बढ़ने पर तेजस एक्सप्रेस को होली पर अतिरिक्त फेरे के लिए भी चलाया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें