लखनऊः उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किये गये प्रयासों ने कोरोना की दूसरी और भयावह लहर पर लगभग लगाम तो लगा दी है। परंतु प्रदेश में कई दिनों के कोरोना संक्रमण के गिरते ग्राफ में शुक्रवार को थोड़ा उछाल आया है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 7735 नये मरीज मिले हैं और 17668 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते 24 घंटे के दौरान 172 लोगों की मौत भी हुई है। विगत कई दिनों के मुकाबले शुक्रवार को मौतों के आंकड़ों में कमी आयी है। प्रदेश में अब तक कोरोना के चलते 18760 लोगों की जान जा चुकी है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 289810 सैंपल की जांच की गयी है। वहीं अब तक कुल 46112448 सैंपल की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के कुल 106276 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में सर्वाधिक कोरोना संक्रमण के मरीज मिले है। यहां बीते 24 घंटे के दौरान 1003 नये केस सामने आये हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक कोरोना संक्रमण के मामलों में गोरखपुर जनपद दूसरे स्थान पर है। यहां कोरोना के 892 नये संक्रमित मिले हैं और आठ लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ेंःब्लैक फंगस के संकट को लेकर गुलेरिया ने दी ये सलाह,…
वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में 286 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं और 12 लोगों की मौत हुई है। राजधानी लखनऊ में अब तक 2341 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं यहां पर कोरोना के कुल 6631 सक्रिय मामले हैं। इसी तरह मेरठ में 427, गौतमबुद्धनगर में 394, सहारनपुर में 287, मुजफ्फरनगर में 283, वाराणसी में 229, प्रयागराज में 101 और कानपुरनगर में 84 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।