Home प्रदेश Income tax department ने ऑटोमोबाइल पार्ट्स वेंडर के ठिकानों पर मारे छापे

Income tax department ने ऑटोमोबाइल पार्ट्स वेंडर के ठिकानों पर मारे छापे

Income Tax -Raid-Automobile

 

Income Tax -Raid-Automobile

फरीदाबाद: टैक्स चोरी की सूचना पर आयकर विभाग ने बुधवार को शहर में तीन जगह एक साथ छापेमारी की। आयकर विभाग के निशाने पर सेक्टर-24 स्थित वीजी इंटरप्राइजेज फैक्ट्री रही। दिल्ली-एनसीआर में इस फैक्ट्री से जुड़े लोगों और कार्यालयों पर 25 जगह छापेमारी की सूचना है। आयकर विभाग की टीम सुबह फैक्ट्री के निदेशकों के घर, दफ्तर व वर्कशाप पर पहुंची। टीम ने मौके से जरुरी दस्तावेज, मोबाइल, लैपटाप अपने कब्जे में लिए हैं। यह कार्रवाई देर शाम तक कार्रवाई जारी रही।

जानकारी के अनुसार सेक्टर-24 स्थित वीजी इंटरप्राइजेज मारुति की शहर में सबसे बड़े आटोमोबाइल पाट्र्स वेंडर हैं। दिल्ली एनसीआर में इसकी छोटी-बड़ी 25 से ज्यादा इकाईयां हैं। विभाग को सूचना मिली थी कि फैक्ट्री में टैक्स में हेराफेरी कर सरकार को करोडों रुपये के राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर फरीदाबाद आयकर निदेशक यूनिट दो की ओर से टीम गठित की गई। इसमें गुरुग्राम और दिल्ली की आयकर टीमों को भी शामिल किया गया। सभी टीमों ने बुधवार सुबह सात बजे एक साथ सभी ठिकानों पर छापा मारा।

यह भी पढ़ेंः-लोकसभा चुनाव में केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगे, पार्टी के स्थापना दिवस पर बोले लालू यादव

टीम सबसे पहले फैक्ट्री के मालिक नवीन सूद के सेक्टर-21बी स्थित कोठी पर पहुंची। इसके बाद वकील राजकुमार अग्रवाल और राकेश गुप्ता के सेक्टर-9 स्थित निवास पहुंची। इसके अलावा टीम फैक्ट्री के गुरुग्राम-दिल्ली स्थित के कार्यालयों पर पहुंची। टीम ने मौके पर मिले सभी लोगों के मोबाइल बंद करा दिए। टीम ने मोबाइल, लैपटॉप कब्जे में ले लिए, ताकि कोई उनका डाटा डिलीट न कर सके। घर के अंदर मौजूद सभी लोगों की आवाजाही रोक दी गई। विभाग अधिकारियों का अंदेशा है कि टैक्स में हेराफेरी कर फैक्ट्री मालिक और निदेशकों ने दूसरी जगह पैसा लगाया है। इससे सरकार को करोड़ो रुपये नुकसान हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
 
 
Exit mobile version