Featured दुनिया

फ्रांस में अब घर से बाहर निकलने पर नहीं लगाना होगा मास्क, 20 जून से कोरोना कर्फ्यू भी खत्म

पेरिसः फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमण की दर कम होने पर गुरुवार से घर से बाहर मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म करने का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही फ्रांस सरकार ने 10 दिनों तक नाइट कर्फ्यू को भी हटा दिया है। वहीं कर्फ्यू को 20 जून से हटाने का निर्णय लिया गया है।

संक्रमण मामले में गिरावट के साथ टीकाकरण अभियान में तेजी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि भीड़भाड़ वाली जगह या स्टेडियम जाने पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा। फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने कहा कि लोगों को बाहर मास्क पहनने की अनिवार्यता गुरुवार से हटा दी जाएगी और 20 जून से कोरोना कर्फ्यू भी समाप्त कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री कास्टेक्स ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक के बाद कहा कि हमारे देश की स्वास्थ्य स्थिति में अपेक्षा से अधिक तेजी से सुधार हो रहा है। हालांकि, फ्रांस की सरकार ने कहा कि अगर आप भीड़भाड़ वाली जगहों और स्टेडियमों में जाते हैं तो आपको मास्क पहनना होगा।

यह भी पढ़ेंःस्नेह ने पूरा किया अपने पिता का सपना, डेब्यू टेस्ट में किया शानदार प्रदर्शन

देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या गिरकर 3200 पर आ गई। अगस्त 2020 के बाद यह पहला मौका है जब नए मामलों इतनी गिरावट देखने को मिली है। छह महीने पहले देश में शुरू हुए टीकाकरण अभियान की धीमी शुरुआत के बाद फ्रांस वैक्सीनेशन को तेजी से आगे बढ़ा रहा है।