Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeपंजाबपंजाब में 8 सप्ताह बाद मंत्रिमंडल की अहम बैठक आज

पंजाब में 8 सप्ताह बाद मंत्रिमंडल की अहम बैठक आज

बैठक

चंडीगढ़ः पंजाब में 8 सप्ताह बाद मंत्रिमंडल की आज अहम बैठक होने वाली है। लगभग प्रत्येक सप्ताह होने वाली पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक इसबार आठ सप्ताह बाद आज दोपहर होने जा रही है। नवजोत सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के बाद ये पहली कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक को अहम इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि सिद्धू को अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर कुछ मंत्रियों की मुख्यमंत्री के साथ वफादारी प्रभावित हुई है।

ये भी पढ़ें..पाकिस्तान की साजिश को पंजाब पुलिस ने किया विफल, ड्रोन के जरिये उतारे गए विस्फोटकों का जखीरा बरामद

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जारिए होगी बैठक

दोपहर तीन बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली इस बैठक में पंजाब में विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके साथ राज्य के वार्षिक बजट में अनुसूचित जातियों की आबादी के अनुपात में उनकी जनसँख्या के हिसाब से नए बिल को पेश करने की मांग पर विचार हो सकता है।

अस्थायी कर्मचारियों की मांगों को लेकर भी मंत्रिमंडल आज विचार कर सकता है। अस्थायी कर्मचारियों ने 15 अगस्त को काले झंडों के साथ मंत्रियों के समक्ष प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। सरकार ने उनकी मांग मंत्रिमंडल में लाने के आश्वासन पर ही उनके रोष प्रदर्शन को स्थगित करवाया था।

इस बैठक को सिद्धू खेमा गंभीरता देख रहा है

नवजोत सिद्धू खेमा इस बैठक को गंभीरता से देख रहा है। बैठक में ही आवश्यक कार्यों के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल की बात हो सकती है। पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री कुछ मंत्रियों का विभाग बदलने और कुछ को हटाने का फैसला ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें..पंजाब सरकार ने प्रतिदिन स्कूलों में 10 हजार RT-PCR टेस्ट करने के दिए आदेश

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें